दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

नोएडा में पार्किंग के विवाद में दंपति को किया लहुलुहान, आरोपी की तलाश शुरू - Couple attacked in parking dispute

Couple attacked in parking dispute: नोएडा में एक पार्किंग विवाद में दंपति के ऊपर हमला कर दिया गया. पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Apr 10, 2024, 10:22 PM IST

Couple attacked in parking dispute
Couple attacked in parking dispute

नई दिल्ली/नोएडा:नोएडा के थाना सेक्टर 113 क्षेत्र में बुधवार को गाड़ी निकालने को लेकर दो पक्षों बवाल इतना बढ़ गया कि मारपीट कर दंपति को किया लहुलुहान कर दिया गया. दरअसल, परथला गांव में गाड़ी निकालने के विवाद में एक युवक ने पड़ोस में रहने वाले दंपत्ति को कट्टे की बट से वार कर लहूलुहान कर दिया. घटना के बाद आसपास के लोगों ने दंपति को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया. इसके बाद पीड़ित पक्ष की तरफ से पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई, जिसके बाद मामले में जांच शुरू की गई.

शिकायत में परथला गांव निवासी मोमिन ने बताया कि बुधवार वह पत्नी के साथ घर पर मौजूद थे. इसी दौरान पड़ोस में रहने वाला अरुण नामक युवक आया और गाड़ी निकालने को लेकर गाली गलौज करने करने लगा. विरोध करने पर उसने मोमिन और उसकी पत्नी शहनाज के सिर पर कट्टे की बट से वारकर किया. इस दौरान आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुंच गए, जिसके बाद आरोपी, दंपती को जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गया.

पीड़ित पक्ष का आरोप है कि घटना के बाद पुलिस ने उनकी शिकायत नहीं ली. मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले में संज्ञान लिया. थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

यह भी पढ़ें-वॉटर पार्क में युवक की मौत का पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी नहीं खुला राज, विसरा किया गया संरक्षित

वहीं एक अन्य घटना में नोएडा के थाना सेक्टर 24 क्षेत्र में दो अलग-अलग स्थान युवती सहित दो लोगों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. दोनों ही शव को पुलिस द्वारा कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. पहली घटना थाना क्षेत्र के मोरना क्षेत्र में हुई, जिसमें हत्या की आशंका जताई जा रही है. वहीं, दूसरी मौत सेक्टर 34 में स्थित अपना आश्रम में युवती की हुई. दोनों की मौत में कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत की सही वजह का पता चल पाएगा.

यह भी पढ़ें-नोएडा: स्कूटी की टक्कर से पैदल जा रही महिला की मौत, जांच में जुटी पुलिस

ABOUT THE AUTHOR

...view details