नई दिल्ली : महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 के दूसरे मैच में भारत ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम को 6 विकेट से रौंदकर शानदार जीत हासिल की है. भारत ने पाकिस्तान के दिए गए 106 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 18.4 ओवर में 4 विकेट खोकर स्कोर हासिल कर लिया. इस जीत के साथ ही भारत का टूर्नामेंट में खाता भी खुल गया है.
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम भारतीय गेंदबाजी के आगे बेदम नजर आई और कोई खास प्रदर्शन नहीं कर सकी. पाकिस्तान की तरफ से सबसे ज्यादा रन निदा डार ने बनाए. उन्होंने 34 गेंदों में 28 रन की पारी खेली. इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज 20 रन के आंकड़े को छू नहीं पाई. पाकिस्तान की कप्तान फातिमा सना ने 8 गेंदों में 13 रन बनाए. हालांकि टीम के बड़े स्कोर के लिए यह नाकाफी था.
Good win for the Women in Blue against Pakistan in the #T20WorldCup! Our girls used the conditions to perfection in the first half, and a special mention to @reddyarundhati for her 3-wicket haul! On to the next fixture, where we aim to secure back-to-back wins! 🇮🇳 @BCCIWomen pic.twitter.com/AtJaB7bj7G
— Jay Shah (@JayShah) October 6, 2024
भारत की तरफ से 106 रन के लक्ष्य का पीछा करने में शेफाली वर्मा (32) हरमनप्रीत कौर (29) और जेमिमा रॉड्रिग्स (23) ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. हालांकि, ऋचा घोष बिना खाता खोले पवेलियन लौटी और मंधाना 7 रन ही बना पाई.
भारत की गेंदबाजी की बात करें तो अरुंधती रेड्डी ने 4 ओवर में 19 रन देकर 3 विकेट हासिल किए वहीं, स्टार गेंदबाज श्रेयंका पाटिल 4 ओवर में 12 रन देकर 2 विकेट ही हासिल कर पाई. रेणुका सिंह, दीप्ती शर्मा और आशा शोभना को अपने पूरे स्पेल में एक-एक विकेट मिला.
बता दें, भारतीय टीम की इस टूर्नामेंट में यह पहली जीत है. इससे पहले टीम इंडिया को कीवी खिलाड़ियों से हार का सामना करना पड़ा था. इंडियन टीम की इस विश्व कप की शुरुआत हार के साथ हुई थी. हालांकि, इस जीत के साथ टीम इंडिया के हौंसले जरूर बुलंद हुए होंगे जो आने वाले मैचो में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा.