हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सोनीपत में कौन बनेगा "सरताज" ?...मोहन का बढ़ेगा "मान" या सतपाल का चलेगा "सिक्का" ? - LOK SABHA ELECTION RESULTS 2024

Counting on Sonipat Lok sabha Seat of Haryana : जाट लैंड सोनीपत में अब से कुछ देर बाद तस्वीर साफ हो जाएगी कि जनता ने किसे अपना सांसद चुना है. सोनीपत में 2014 और 2019 में बीजेपी ने जीत का परचम लहराया था. लेकिन इस बार बीजेपी के लिए जीत की राह आसान होने वाली नहीं है. हालांकि बीजेपी-कांग्रेस के बीच यहां कांटे की टक्कर है. ऐसे में बड़ा सवाल ये कि क्या बीजेपी यहां हैट्रिक लगाने में कामयाब हो पाती है या फिर कांग्रेस अपनी जीत का परचम फहराएगी?

Counting on Sonipat Lok sabha Seat of Haryana Lok sabha Election Results 2024 BJP Congress Know Complete Details of Sonipat Lok sabha Seat
सोनीपत में किसका चलेगा "सिक्का" ? (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jun 4, 2024, 6:01 AM IST

सोनीपत :हरियाणा की सोनीपत सीट पर कौन अपना परचम लहराएगा, ये अब से कुछ घंटों बाद साफ हो जाएगा. जाट लैंड कहे जाने वाले सोनीपत में इस बार मुकाबला कड़ा है. यहां बीजेपी से प्रत्याशी मोहन लाल बड़ौली और कांग्रेस से प्रत्याशी सतपाल ब्रह्मचारी के बीच मुख्य मुकाबला है.

सोनीपत की टक्कर में कौन ? :सोनीपत से कुल 22 प्रत्याशियों ने अपनी किस्मत इस बार आजमाई है. सोनीपत लोकसभा सीट की अगर बात करें तो इसे हरियाणा का जाटलैंड कहा जाता है. लेकिन बीजेपी ने यहां गैर जाट कार्ड खेलते हुए मोहन लाल बड़ौली को अपना उम्मीदवार बनाया है. वहीं कांग्रेस ने भी बीजेपी के गैर जाट कार्ड को देखते हुए यहां से गैर जाट सतपाल ब्रह्मचारी को टिकट दिया है. सतपाल ब्रह्मचारी धार्मिक संत भी हैं और हरिद्वार में उनका थानाराम आश्रम है.जींद में भी उनके आश्रम हैं. कांग्रेस को ब्राह्मण वोट के अलावा जाट वोट भी हासिल करने की आस है. वहीं जननायक जनता पार्टी (JJP) ने यहां से भूपेंद्र सिंह मलिक को मौका दिया है. जबकि इंडियन नेशनल लोकदल यानि इनेलो (INLD) ने अनूप सिंह को यहां से अपना प्रत्याशी बनाया है.

सोनीपत में वोटिंग (Etv Bharat)

सोनीपत लोकसभा में वोटर्स की तादाद :सोनीपत लोकसभा में इस बार कुल 63.44 % वोटिंग दर्ज की गई है. सोनीपत में अगर मतदाताओं की बात करें तो यहां पर कुल 17,62,354 वोटर्स हैं. इनमें पुरुष वोटर्स की तादाद 9,41,372 है , जबकि 8,20,938 महिला मतदाता है. वहीं सोनीपत लोकसभा में 44 थर्ड जेंडर मतदाता भी हैं.

सोनीपत में वोटर्स (Etv Bharat)

सोनीपत लोकसभा में 2 जिलों की 9 विधानसभा :सोनीपत लोकसभा सीट की अगर बात की जाए तो इसमें 2 जिलों की 9 विधानसभा सीटें आती है. इसमें जींद जिले की जुलाना, सफीदों और जींद विधानसभा सीटें शामिल है, जबकि सोनीपत विधानसभा की गनौर, राय, खरखौदा, सोनीपत, गोहाना और बड़ौदा विधानसभा सीटें आती हैं.

सोनीपत लोकसभा का जातिगत समीकरण :सोनीपत लोकसभा के जातिगत समीकरण की बात करें तो यहां 6.10 लाख के करीब जाट वोटर हैं, वहीं रविदास समुदाय के 50 हजार और वाल्मीकि समुदाय के 65 हजार के करीब वोटर्स हैं। इसके साथ ही करीब 1.30 लाख पंजाबी और 2 लाख ब्राह्मण वोट हैं.

सोनीपत का जातिगत समीकरण (Etv Bharat)

सोनीपत लोकसभा सीट का इतिहास:सोनीपत लोकसभा सीट के इतिहास की बात की जाए तो जाटलैंड नाम से मशहूर सोनीपत लोकसभा सीट रोहतक से अलग होने के बाद 1977 में अस्तित्व में आई थी. तब से अब तक इस सीट पर 12 बार लोकसभा चुनाव हो चुके हैं, जिसमें यहां की जनता ने 4 बार बीजेपी और 3 बार कांग्रेस को विजयी बनाया है. हालांकि 1984 का चुनाव यहां से सबसे ज्यादा याद किया जाता है, जब यहां से दिग्गज चौधरी देवीलाल चुनावी मैदान में उतरे थे लेकिन कांग्रेस के नए चेहरे धर्मपाल मलिक ने उन्हें हराकर हरियाणा की राजनीति में तहलका मचा दिया था.

सोनीपत सीट का इतिहास (Etv Bharat)

2019 के लोकसभा चुनाव में क्या हुआ : 2019 के लोकसभा चुनाव में सोनीपत में 75.8% मतदान दर्ज किया गया था. तब बीजेपी के रमेशचंद्र कौशिक ने 52 प्रतिशत वोटों के साथ कांग्रेस के मौजूदा नेता प्रतिपक्ष और पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा को हराया था. तब भूपेंद्र सिंह हुड्डा को 37.4 प्रतिशत वोट ही मिल पाए थे.

2024 में कौन मारेगा बाजी ?:जाटलैंड होने के बावजूद इस बार बीजेपी और कांग्रेस दोनों ने ब्राह्मण उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है. 2014 और 2019 में यहां से बीजेपी को जीत मिली है, लेकिन इस बार अगर कांग्रेस का सतपाल ब्रह्मचारी वाला दांव ठीक बैठता है तो बीजेपी को यहां कमल खिलाने में दिक्कत पेश आ सकती है. वहीं बीजेपी ने यहां से इस बार रमेश चंद्र कौशिक का टिकट काटकर नए उम्मीदवार मोहनलाल बड़ौली को मौका दिया है और उसे उम्मीद है कि पिछले दो बार की तरह सोनीपत से उसे ही विक्ट्री मिलेगी.

सोनीपत का रण (Etv Bharat)

हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, लोकसभा चुनाव से जुड़ी हर ख़बर, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App

ये भी पढ़ें :हरियाणा में बीजेपी के लिए बुरी ख़बर...एग्जिट पोल के मुताबिक नहीं कर पा रही क्लीन स्वीप...इतने सीटों का हो रहा नुकसान

ये भी पढ़ें :चुनाव परिणाम से पहले दावों की भरमार, जानिए क्या है हरियाणा के सभी लोक सभा सीट की ग्राउंड रिपोर्ट

ये भी पढ़ें :एग्जिट पोल पर रणजीत सिंह का बयान, बोले- 'एग्जिट पोल में होगा बदलाव, बीजेपी को मिला कांग्रेस की कमजोरी का फायदा'

लोकसभा चुनाव से जुड़ी हर जानकारी जानने के लिए क्लिक करें -चुनाव 2024

ABOUT THE AUTHOR

...view details