रांचीः झारखंड के विभिन्न जिलों में होने वाली मतगणना के दौरान डीइओ और आरओ को छोड़कर कोई भी मतगणनाकर्मी या प्रत्याशियों के प्रतिनिधि मोबाइल नहीं ले जा सकेंगे. इसके साथ ही काउंटिंग सेंटर्स पर तीन लेयर की सुरक्षा व्यवस्था की गयी है.
त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था के बीच शनिवार 23 नवंबर को होने वाले मतगणना तैयारी की जानकारी देते हुए मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने कहा है कि विधानसभा चुनाव की मतगणना के लिए सभी 24 केंद्रों पर तैयारी पूरी कर ली गयी है. उन्होंने कहा कि मतगणना केंद्र के भीतर डीइओ और आरओ के अलावा किसी को भी मोबाइल ले जाने की अनुमति नहीं है.
मतगणना हॉल में किसी भी पुलिसकर्मी का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा. पत्रकार मीडिया सेंटर तक मोबाइल ले जा सकेंगे. मतगणना हॉल के भीतर की तस्वीर सिर्फ एक बार कैमरे से अधिकारियों की देखरेख में लेने की अनुमति रहेगी. उन्होंने कहा कि जिस विधानसभा क्षेत्र की मतगणना का राउंड जितना कम होगा, उसका परिणाम उतनी ही जल्दी आएगा. उन्होंने बताया कि सबसे कम 13 राउंड की मतगणना तोरपा विधानसभा क्षेत्र की होगी जबकि सर्वाधिक 27 राउंड की मतगणना चतरा विधानसभा क्षेत्र की होगी.
त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था के बीच होगी मतगणना
मतगणना केंद्रों पर त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गयी है. मतगणना शनिवार की सुबह आठ बजे शुरू होगी. सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गिनती शुरू होगी. सुबह आठ बजे तक आनेवाले सभी पोस्टल बैलेटों को मतगणना में शामिल किया जाएगा. 8.30 बजे सुबह से ही इवीएम के वोटों की भी गिनती शुरू कर दी जाएगी. सुबह 9.30 बजे से रुझान आने शुरू हो जाएंगे. अंतिम चुनाव परिणाम शाम पांच बजे के पहले तक आने की संभावना है. वैसे तैयारी शाम चार बजे तक मतगणना की प्रक्रिया पूरी कर लेने की है.