लखनऊ:यूपी में 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की मतगणना के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. आज 8 बजे मतगणना शुरू होगी. इसके बाद 9 बजे से रुझान आने शुरू हो जाएंगे. उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि 16-मीरापुर, 29-कुन्दरकी, 56-गाजियाबाद, 71- खैर (अ.जा.), 110-करहल, 213-सीसामऊ, 256-फूलपुर, 277-कटेहरी एवं 397-मझवां विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के उप निर्वाचन-2024 की मतगणना 23 नवम्बर 2024 को होगी.
16-मीरापुर, 29-कुन्दरकी, 56-गाजियाबाद, 71-खैर (अ.जा.), 110-करहल, 213-सीसामऊ, 256-फूलपुर, 277-कटेहरी एवं 397-मझवां विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के उप निर्वाचन-2024 की मतगणना 23 नवम्बर 2024 को प्रातः 8.00 बजे से प्रारम्भ होगी. मतगणना 09 जनपदों, मुजफ्फरनगर, मुरादाबाद, गाजियाबाद, अलीगढ़, मैनपुरी, कानपुर नगर, प्रयागराज, अम्बेडकर नगर एवं मिर्जापुर में हो रही है.
213-सीसामऊ विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र में सबसे कम 20 राउण्ड एवं 29-कुन्दरकी, 110-करहल, 256-फूलपुर एवं 397-मझवां विधान सभा क्षेत्र की मतगणना सबसे अधिक 32 राउण्ड में सम्पन्न होगी. भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतगणना के लिए 09 प्रेक्षक तैनात किये गये हैं.
समस्त मतगणना एवं सीलिंग की कार्यवाही सी.सी.टी.वी की निगरानी में की जायेगी. विधान सभा उप निर्वाचन 2024 में कुल 90 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। मतगणना सकुशल सम्पन्न कराने हेतु पर्याप्त मात्रा में केन्द्रीय अर्द्ध सैनिक बलों की तैनाती भी की गयी है. पोस्टल बैलेट की गणना हेतु होम वोटिंग एवं वोटर फैसिलिटेशन सेंटर पर प्राप्त पोस्टल.
इसे भी पढ़े-बीजेपी का फरवरी से शुरू होगा मिशन 2027, नए प्रदेश अध्यक्ष के लिए इन नामों की चर्चा