उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी 9 विधानसभा सीट उपचुनाव; 9 बजे से आने लगेगा रुझान, मतगणना को लेकर सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता - UP BY ELECTION

Counting of votes: यूपी में 9 सीटों पर उपचुनाव खत्म हो गया है. इसकी मतगणना आज सुबह 8 बजे से शुरू होगी.

Etv Bharat
यूपी के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा (photo credit-Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 22, 2024, 9:59 PM IST

Updated : Nov 23, 2024, 6:13 AM IST

लखनऊ:यूपी में 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की मतगणना के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. आज 8 बजे मतगणना शुरू होगी. इसके बाद 9 बजे से रुझान आने शुरू हो जाएंगे. उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि 16-मीरापुर, 29-कुन्दरकी, 56-गाजियाबाद, 71- खैर (अ.जा.), 110-करहल, 213-सीसामऊ, 256-फूलपुर, 277-कटेहरी एवं 397-मझवां विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के उप निर्वाचन-2024 की मतगणना 23 नवम्बर 2024 को होगी.


16-मीरापुर, 29-कुन्दरकी, 56-गाजियाबाद, 71-खैर (अ.जा.), 110-करहल, 213-सीसामऊ, 256-फूलपुर, 277-कटेहरी एवं 397-मझवां विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के उप निर्वाचन-2024 की मतगणना 23 नवम्बर 2024 को प्रातः 8.00 बजे से प्रारम्भ होगी. मतगणना 09 जनपदों, मुजफ्फरनगर, मुरादाबाद, गाजियाबाद, अलीगढ़, मैनपुरी, कानपुर नगर, प्रयागराज, अम्बेडकर नगर एवं मिर्जापुर में हो रही है.

213-सीसामऊ विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र में सबसे कम 20 राउण्ड एवं 29-कुन्दरकी, 110-करहल, 256-फूलपुर एवं 397-मझवां विधान सभा क्षेत्र की मतगणना सबसे अधिक 32 राउण्ड में सम्पन्न होगी. भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतगणना के लिए 09 प्रेक्षक तैनात किये गये हैं.

समस्त मतगणना एवं सीलिंग की कार्यवाही सी.सी.टी.वी की निगरानी में की जायेगी. विधान सभा उप निर्वाचन 2024 में कुल 90 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। मतगणना सकुशल सम्पन्न कराने हेतु पर्याप्त मात्रा में केन्द्रीय अर्द्ध सैनिक बलों की तैनाती भी की गयी है. पोस्टल बैलेट की गणना हेतु होम वोटिंग एवं वोटर फैसिलिटेशन सेंटर पर प्राप्त पोस्टल.

इसे भी पढ़े-बीजेपी का फरवरी से शुरू होगा मिशन 2027, नए प्रदेश अध्यक्ष के लिए इन नामों की चर्चा

बैलेट मतों की गणना सुबह 8.00 बजे प्रारम्भ होगी तथा सर्विस वोटर से प्राप्त ईटीपीबीएस की स्कैनिंग भी सुबह 8.00 बजे से प्रारम्भ की जायेगी. स्कैनिंग के उपरान्त ईटीपीबीएस मतों की गणना की जायेगी. सुबह 8.30 बजे से ई.वी.एम के मतों की गणना शुरु की जायेगी.

मतगणना स्थल की सुरक्षा के लिए त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था लगायी गयी है. प्रथम स्तर की सुरक्षा मतगणना स्थल से 100 मीटर की परिधि पर होगी, जहां क्षेत्रीय पुलिस बल तैनात रहेगा. द्वितीय स्तर की सुरक्षा मतगणना स्थल के गेट पर होगी, जहां राज्य पुलिस बल तैनात रहेगी. तृतीय स्तर की सुरक्षा मतगणना हाल के लिए होगी, जो कि सीएपीएफ की निगरानी में होगी.

मीडिया कर्मी एवं आम जन द्वारा results.eci.gov.in पर जाकर मतगणना के रुझान (Trends) एवं परिणाम (Results) जान सकते हैं. सर्वप्रथम प्रत्येक टेबल पर काउंटिंग एजेण्ट के बैठने की व्यवस्था रहेगी. सबसे आगे मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय एवं राज्यीय राजनैतिक दल, उसके बाद रजिस्ट्रीकृत अमान्यता प्राप्त दल तथा उसके बाद निर्दलीय प्रत्याशी के एजेण्ट बैठेंगे. सम्पूर्ण राउण्ड की शीट की एक प्रति राउण्ड की घोषणा के उपरान्त आर.ओ. टेबल के एजेण्ट को भी दी जायेगी.

यदि किसी बूथ से संबंधित सी.यू. की डिस्प्ले न दिखने से सी.यू से परिणाम नहीं निकलता है, तो ऐसे में समस्त ई.वी.एम की मतगणना के उपरान्त उक्त बूथ के वीवीपैट स्लिप की गणना की जायेगी. विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 05 मतदेय स्थल ड्रॉ के आधार पर निकाले जायेंगे. साथ ही उन 05 मतदेय स्थल के वीवीपैट स्लिप की गणना की जायेगी.

यह भी पढ़े-यूपी में 9 सीटों पर उपचुनाव संपन्न; 49.3 फीसदी मतदाताओं ने की वोटिंग, चुनाव आयोग ने 5 पुलिसकर्मियों को किया सस्पेंड

Last Updated : Nov 23, 2024, 6:13 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details