रायपुर:विकसित भारत 2047 की कल्पना को लेकर केंद्र सरकार आगे बढ़ रही है. हालांकि कांग्रेस इसे महज कोरी कल्पना बता रही है. कांग्रेस का कहना है कि भाजपा सरकार से 2024 संभाल नहीं रहा है और 2047 की बात कर रहे हैं. वहीं, दूसरी ओर भाजपा ने भी कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि उनके लिए विकसित भारत जरूरी नहीं है बल्कि विकसित गांधी परिवार महत्वपूर्ण है. इस पूरे मामले में राजनीति के जानकार का कहना है कि 2024 में 2047 के भारत की कल्पना करना कोई आसान बात नहीं है. यह एक बड़ी चुनौती है, इसलिए यह अव्यवहारिक है.
कांग्रेस का बीजेपी पर प्रहार:इस बारे में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज का कहना है, "जिस तरह से प्रधानमंत्री हवाहवाई बात करते हैं. उस तरह छत्तीसगढ़ के भाजपा नेता भी हवा-हवाई बातें करते हैं. इनसे साल 2024 संभाल नहीं रहा है. साल 2024 में सरकार जनता के हितों की रक्षा नहीं कर पा रही है. 2024 में सिर्फ 8 महीने में सरकार पूरी तरह से फेल हो चुकी है और यह बात कर रहे हैं 2047 की. 80 करोड़ लोग 5 किलो राशन पर आश्रित हैं और यह बात कर रहे हैं 2047 की. एक तरह से झूठा सपना दिखा रहे हैं. ये भारतीय जनता पार्टी के एजेंडा में है. इसलिए हम कहते हैं कि झूठा सपना दिखाना भाजपा बंद करें. जनता के हितों के लिए काम करें."
बीजेपी ने किया पलटवार: कांग्रेस के इस बयान पर बीजेपी ने पलटवार किया. भाजपा प्रदेश प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव ने कहा, "इससे बड़ी कांग्रेस की बुद्धिमता और वैचारिक कमजोरी समझा जा सकता है. विकसित भारत साल 2047 सरकार के माध्यम से नहीं होगा. सरकार एक माध्यम है. उसमें हर एक भारतीय की सहभागिता चाहिए. आप चाहे कितने भी विकसित हो जाए, यदि मानसिक और वैचारिक रूप से विकसित नहीं होंगे, तो कैसे चलेगा. आज बांग्लादेश, नेपाल, श्रीलंका की क्या स्थिति है, लेकिन भारत में ऐसी स्थिति नहीं है. भारत लोकतांत्रिक देश है. मजबूती के साथ आगे बढ़ रहा है. इसलिए सब डेवलपमेंट करें, सब विकास करें, विकसित भारत भी होना चाहिए और उसके साथ-साथ हमारी मान:स्थिति का भी डेवलपमेंट होना चाहिए."
दुर्भाग्य की बात है कि कांग्रेस 60-65 साल सरकार में रही, लेकिन कभी भी वैचारिक रूप से वहां तक पहुंच ही नहीं पाए. यह भ्रष्टाचार में सबसे आगे रहने वाले लोग हैं. लेकिन देश में विकसित भारत के लिए किस तरीके से वातावरण बने. हर एक व्यक्ति की उसमें भागीदारी हो. यह घर में बैठकर नहीं हो सकती है. इसलिए कांग्रेस इसे कभी समझ नहीं सकती. उनके लिए विकसित भारत केवल गांधी परिवार है. गांधी परिवार का डेवलपमेंट हो, उनका विकास हो, वही उनके लिए विकसित भारत है. हर जाति, धर्म, समुदाय, छोटा-बड़ा हर व्यक्ति का विकास इस विकसित भारत के जरिए होगा. इसकी कल्पना प्रधानमंत्री ने की है. कांग्रेस विकसित भारत की कल्पना से कोसों दूर है. उन्हें विकसित गांधी परिवार चाहिए. अंतर यही है कि बीजेपी चाहती है विकसित भारत और कांग्रेस चाहती है विकसित गांधी परिवार.-संजय श्रीवास्तव, प्रदेश प्रवक्ता भाजपा
जानिए क्या कहते हैं राजनीति के जानकार: इस बारे में राजनीतिक के जानकार उचित शर्मा का कहना है, "साल 2047 को लेकर भाजपा सरकार आगे बढ़ रही है, जो कि काफी लंबा समय है. लक्ष्य छोटे-छोटे हो तो उसमें ज्यादा बेहतर अच्छा विकास हो सकता है. हम साल 2047 की बात कर रहे हैं. किसी भी सरकार के लिए इतनी लंबी प्लानिंग करना 25 साल की प्लानिंग करना, एक बड़ी चुनौती है, यह इतना आसान नहीं है. छत्तीसगढ़ आने वाले 2 साल 3 साल 5 साल में एक पावर हब बन सकता है. उत्खनन के लिए अच्छी स्थिति है. खेती के लिए अच्छे अनुकूल स्थिति है. छत्तीसगढ़ धान का कटोरा कहा जाता है. यहां कई तरह के अनुसंधान हो रहे हैं, उससे विकास होंगे."
साल 2047 तक किसकी सरकार होगी? क्या परिस्थितियां होगी? क्या स्थिति होगी? उसको लेकर अभी से प्लानिंग करना यह व्यावहारिक दृष्टि से कहीं ठीक नहीं. 5 -10 साल की प्लानिंग कर सकते हैं. पूर्व में इस तरह के प्लानिंग होती रही है. पंचवर्षीय योजना, 10 वर्षीय योजना थी. छोटी-छोटी प्लानिंग करके उसे हासिल कर सकते हैं, लेकिन 25 साल की प्लानिंग करना थोड़ा कठिन लग रहा है.- उचित शर्मा, राजनीतिक के जानकार
मोदी के विजन 2047 को लेकर जहां कांग्रेस बीजेपी पर तंज कस रही है. वहीं, बीजेपी ने भी कांग्रेस पर गांधी परिवार के विकास की बात कही है. वहीं, इस बारे में राजनीति के जानकार की राय अलग है.