कोरबा के निजी अस्पताल में मारपीट करने वाले बीजेपी नेता पर केस दर्ज - fir against BJP leader
कोरबा के निजी अस्पताल में बीते दिनों मारपीट की वारदात हुई. पुलिस ने अब इस घटना में बीजेपी नेता पर केस दर्ज कर लिया है. आरोप है कि बीजेपी नेता ने अस्पताल में घुसकर मारपीट की.
कोरबा: निहारिका के निजी अस्पताल में मारपीट करने वाले बीजेपी नेता पर केस दर्ज कर लिया गया है. आरोप है कि कुछ दिन पहले ही निहारिका इलाके के अस्पताल में घुसकर बीजेपी नेता ने हंगामा और मारपीट किया था. हंगामा और मारपीट किए जाने की घटना के दौरान अफरा तफरी के हालात भी बन गए. पुलिस अब इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.
बीजेपी नेता पर केस दर्ज: दरअसल निहारिका के कोसाबाड़ी में एक निजी अस्पताल संचालित है. अस्पताल में एक दिन पहले बीजेपी नेता मनीष मिश्रा अपने परिचित के इलाज के लिए पहुंचे. अस्पताल की ओर से ये बताया गया कि मरीज को ऑपरेशन की जरुरत है. बीजेपी नेता के मुताबिक हजारों रुपए अस्पताल में जमा करने के बावजूद मरीज की हालत गंभीर होने की बात कही. अस्पताल की ओर से बाद में ऑपरेशन करने से भी इनकार कर दिया गया. इस बात को लेकर अस्पताल में विवाद हुआ.
''महिला मरीज की अपेंडिक्स का ऑपरेशन किया जाना था. शरीर में खून की कमी थी. सभी जांच के बाद ही ऑपरेशन किया जा सकता था. परिवार वालों को इसकी जानकारी दी गई थी. अगली तारीख पर ऑपरेशन की बात उन्हें बता दी गई थी. इसी बीच मनीष मिश्रा मिलने आए, उन्हें भी समझाया गया लेकिन वह हाथापाई पर उतर आए''. - युगल चंद्रा, प्रबंधक, जेपी सर्जिकल अस्पताल
''सर्जिकल अस्पताल में मनीष मिश्रा किसी का ऑपरेशन कराने गए थे. पर ऑपरेशन नहीं हुआ. अस्पताल प्रबंधन ने भी जांच के बाद ऑपरेशन करने की बात कही. इसी बात पर दोनों के बीच कहासुनी और हाथापाई हुई है. दोनों ने ही मामले में शिकायत की है. काउंटर केस दर्ज किया गया है''. - यूबीएस चौहान, एडिशनल एसपी, कोरबा
दोनों पक्षों पर दर्ज हुई FIR:पुलिस को दोनों पक्षों की ओर से शिकायत मिली है. पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद काउंटर केस दर्ज कर लिया है. जांच के बाद ही अब ये पता चल पाएगा कि गलती किसकी है.