जयपुर. राजस्थान में भीषण गर्मी से पारा उबल रहा है. इस बीच भाजपा और कांग्रेस नेताओं ने एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप और बयानबाजी ने भी सियासी तपिश बढ़ा दी है. शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के बयान पर पलटवार करते हुए कांग्रेस ने शिक्षा मंत्री को भ्रष्टाचार का अड्डा बना दिया है. दरअसल, भीषण गर्मी के बीच बिजली और पानी की किल्लत को लेकर बयानबाजी और आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हुआ. जो अब व्यक्तिगत बयानबाजी तक पहुंच गया है. शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने भ्रष्टाचार को लेकर पूर्ववर्ती गहलोत सरकार पर निशाना साधा, तो कांग्रेस ने शिक्षा मंत्री को भ्रष्टाचार का अड्डा बता दिया.
...तो मंत्रीजी जेल में मिलते: प्रदेश कांग्रेस कमेटी के X हैंडल से की गई पोस्ट में लिखा, जिस राज्य का शिक्षा मंत्री स्वयं अपराध का अड्डा हो, वहां शिक्षा की दिशा और दशा क्या होगी? शिक्षा मंत्री मदन दिलावर की आपराधिक कुंडली देखिए, 14 मामले दर्ज हैं. अगर कोर्ट से राहत नहीं मिली होती, तो मंत्री जी अभी जेल में मिलते. जैसा चरित्र वैसी वाणी! इसीलिए तो मंत्री जी, शिक्षा की बजाय हर वक्त अनर्गल और आधारहीन बयान देते रहते हैं.'