हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

नगर परिषद दादरी में पार्षदों का हंगामा, चेयरमैन पर लगाये भ्रष्टाचार के आरोप - NAGAR PARISHAD DADRI

नगर पार्षद चेयरमैन कार्यालय में पहुंचे पार्षदों ने हंगामा कर विकास कार्यों का चेयरमैन से हिसाब मांगा है.

NAGAR PARISHAD DADRI
चेयरमैन पर भ्रष्टाचार के आरोप (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Feb 24, 2025, 10:02 PM IST

चरखी दादरी: दादरी नगर परिषद में भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए 21 में से 13 नगर पार्षद चेयरमैन कार्यालय पहुंचे. जहां उन्होंने काफी हंगामा किया और चेयरमैन पर अधिकारियों के साथ मिलीभगत कर भ्रष्टाचार करने के आरोप लगाए. पार्षदों ने इसकी उच्च स्तरीय जांच की मांग उठाई. पार्षदों ने कहा कि नगर परिषद के चेयरमैन और अधिकारी दादरी का विकास ही नहीं चाहते हैं. वहीं चेयरमैन बक्शी सैनी ने आरोपों को निराधार बताया.

वार्डों में विकास नहीं करवाने का लगाया आरोप : सोमवार को नगर परिषद के 21 में से 13 नगर पार्षद चेयरमैन बक्शी सैनी के कार्यालय में पहुंचे. यहां चेयरमैन के साथ विकास कार्यों व बजट को लेकर हुई मीटिंग में नगर पार्षदों ने काफी हंगामा किया. पार्षदों ने चेयरमैन व अधिकारियों पर उनके वार्डों में विकास नहीं करने की बात कही. उन्होंने कहा कि बार-बार बजट लेप्स हो जाता है, जबकि उनके वार्डों में विकास नहीं करवाया जाता.

चेयरमैन पर भ्रष्टाचार के आरोप (Etv Bharat)

पार्षदों ने आंदोलन की दी चेतावनी : इस दौरान नगर पार्षदों ने महिला पार्षदों के साथ भी दुव्यर्वहार करने के आरोप लगाए. नगर पार्षद नवीन प्रजापति और पार्षद प्रतिनिधि विरेंद्र सांगवान ने संयुक्त रूप से कहा कि मामले की उच्च स्तरीय जांच करवाएंगे. अगर सरकार और अधिकारियों ने संज्ञान नहीं लिया तो नगर पार्षद बड़ा आंदोलन करने पर मजबूर होंगे.

इसे भी पढ़ें :करनाल निकाय चुनाव में कांग्रेस पार्षद प्रत्याशी के पति की गिरफ्तारी, मनोज वाधवा के सामने फूट-फूटकर रोने लगा प्रत्याशी का पति

इसे भी पढ़ें :"कांग्रेस के पार्षद प्रत्याशी ने नामांकन वापस लिया तो मेयर प्रत्याशी ने कर दी पिटाई", करनाल में भाजपा के पार्षद प्रत्याशी का गंभीर आरोप

ABOUT THE AUTHOR

...view details