चरखी दादरी: दादरी नगर परिषद में भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए 21 में से 13 नगर पार्षद चेयरमैन कार्यालय पहुंचे. जहां उन्होंने काफी हंगामा किया और चेयरमैन पर अधिकारियों के साथ मिलीभगत कर भ्रष्टाचार करने के आरोप लगाए. पार्षदों ने इसकी उच्च स्तरीय जांच की मांग उठाई. पार्षदों ने कहा कि नगर परिषद के चेयरमैन और अधिकारी दादरी का विकास ही नहीं चाहते हैं. वहीं चेयरमैन बक्शी सैनी ने आरोपों को निराधार बताया.
वार्डों में विकास नहीं करवाने का लगाया आरोप : सोमवार को नगर परिषद के 21 में से 13 नगर पार्षद चेयरमैन बक्शी सैनी के कार्यालय में पहुंचे. यहां चेयरमैन के साथ विकास कार्यों व बजट को लेकर हुई मीटिंग में नगर पार्षदों ने काफी हंगामा किया. पार्षदों ने चेयरमैन व अधिकारियों पर उनके वार्डों में विकास नहीं करने की बात कही. उन्होंने कहा कि बार-बार बजट लेप्स हो जाता है, जबकि उनके वार्डों में विकास नहीं करवाया जाता.