धनबादः जिला में कोरोना मरीज पाया गया है. इसके बाद स्वास्थ्य महकमा इस पूरे मामले को लेकर अलर्ट मोड पर काम कर रहा है. हालांकि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी लोगों से लगातार यही कह रहे हैं कि जनता को घबराने की जरूरत नहीं है. वो बीमार है और उनका इलाज किया जा रहा है. इसके साथ ही धनबाद जिला पूरी तरह से कोरोना मुक्त हो चुका है.
कोलकाता में इलाजरत एक 58 वर्षीय बुजुर्ग बीसीसीएल के जगजीवन नगर स्थित सेंट्रल अस्पताल में इलाज के लिए पहुंचे थे, वे कैंसर पीड़ित हैं. जिनका इलाज कोलकाता में चल रहा था. बीसीसीएल के सेंट्रल अस्पताल लाने पर डॉक्टर ने उनकी जांच की, जिसमें मरीज की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गयी. पिछले 22 अप्रैल को उन्होंने कोलकता में कोरोना की जांच करवाई थी. कैंसर की रिपोर्ट के साथ कोरोना संबधित रिपोर्ट भी पॉजिटिव थी. जिससे बाद सेंट्रल अस्पताल के डॉक्टर द्वारा जिला स्वास्थ्य विभाग को इस मामले की जानकारी दी गयी.
इस संबंध में धनबाद सदर अस्पताल के प्रभारी डॉ. राजकुमार सिंह ने कहा कि कोरोना पॉजिटिव मरीज के बारे में सेंट्रल अस्पताल के डॉक्टर ने जानकारी दी है. वह एक कैंसर पीड़ित मरीज भी हैं. कोलकाता से उनका इलाज चल रहा था, सेंट्रल अस्पताल में जांच के लिए पहुंचे थे. सेंट्रल अस्पताल से कोरोना पॉजिटिव मरीज को दुर्गापुर रेफर कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि मरीज के परिजनों की कोरोना जांच कराई जाएगी. उनके साथ जो एटेंडेट थे, उनकी भी कोरोना जांच कराई जाएगी.