शिमला:हिमाचल में उचित मूल्य की दुकानों में अब उपभोक्ताओं को गेहूं का आटा, चावल, तीन दालें, नमक, सरसों तेल के बाद अब मक्की का ऑर्गेनिक आटा भी उपलब्ध होगा. प्रदेश में पढ़े लिखे युवाओं के पलायन को रोकने और खेती बाड़ी के पेशे से जोड़ने के लिए सुक्खू सरकार ने अनूठी पहल की है. ग्रामीणों की आर्थिक सेहत सुधारने के लिए सरकार प्राकृतिक तकनीक से तैयार पारंपरिक फसलों को किसानों से महंगे भाव में खरीदने की योजना लेकर आई है.
इसके तहत प्रदेश में प्राकृतिक खेती से जुड़े किसानों से 30 रुपये किलो मक्की की फसल खरीदी जा रही है. अब मिलों में पिसाई करके 15 दिसंबर के बाद उपभोक्ताओं को डिपुओं में पहली बार मक्की का ऑर्गेनिक आटा उपलब्ध होगा. मक्की की पिसाई का काम 15 मिलों को दिया गया है.
इतने किलो पैकिंग में उपलब्ध होगा आटा
हिमाचल के डिपुओं में पहली बार उपभोक्ताओं को प्राकृतिक खेती की तकनीक से तैयार की गई मक्की का आटा मिलेगा जो एक किलो और पांच किलो की पैकिंग में उपलब्ध होगा. इसके लिए खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग ने फ्लोर मिलों से मक्की की पिसाई का कार्य दे दिया है. ऐसे में दिसंबर महीने की 15 तारीख के बाद मक्की का आटा उचित मूल्यों की दुकानों में बेचने के लिए उपलब्ध होगा.
खासकर शहरी क्षेत्रों में सर्दियों के मौसम में मक्की के आटे की काफी अधिक मांग रहती है. बता दें कि ऑर्गेनिक मक्की का आटा उच्च गुणवत्ता से भरपूर होता है. इसमें कीटनाशकों और रसायनों का प्रयोग नहीं किया जाता है. डिपुओं में इसे उपलब्ध करवाने से आम जनता तक इसकी पहुंच बढ़ेगी और उन्हें एक पोषक और प्राकृतिक आहार विकल्प मिलेगा. मक्की के आटे में फाइबर, प्रोटीन और कई महत्वपूर्ण विटामिन होते हैं जो सेहत के लिए फायदेमंद हैं. खासकर सर्दियों में मक्की की रोटी खाने से शरीर को गर्मी मिलती है.
25 अक्टूबर से मक्की की खरीद शुरू
प्रदेश की सुक्खू सरकार पहली बार किसानों से प्राकृतिक खेती से तैयार मक्की की फसल को 30 रुपये प्रति किलो के हिसाब से खरीद रही है. इसके लिए प्रदेशभर में प्राकृतिक खेती खुशहाल किसान योजना के तहत 25 अक्टूबर से मक्की को खरीदने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. ऐसे में प्राकृतिक खेती से तैयार मक्की की खपत बढ़ाने के लिए सरकार ने डिपुओं में मक्की का आटा बेचने की योजना तैयार की है. इसके तहत हिमाचल के डिपुओं में पहली बार बिना कीटनाशकों और रसायनों से तैयार की गई मक्की का आटा मिलेगा. प्रदेश की सुक्खू सरकार का स्वास्थ्य को बढ़ावा देने और लोगों को स्वस्थ आहार उपलब्ध कराने की दिशा में ये एक महत्वपूर्ण कदम है.