रामनगरः नैनीताल के रामनगर में कॉर्बेट टाइगर रिजर्व प्रशासन द्वारा जागरूकता साइकिल रैली का आयोजन किया गया. इसमें वन्यजीवों के प्रति जागरूकता और संरक्षण के लिए साइकिल रैली का भव्य आयोजन किया गया. इसमें स्कूली बच्चों के साथ ही क्षेत्र के कई गणमान्य लोगों ने हिस्सा लिया. साइकिल रैली का आयोजन सुबह 6:30 बजे निदेशक कार्यालय से शुरू होते हुए कार्बेट टाइगर रिजर्व, रामनगर से गर्जिया परिसर और पीएनजी राजकीय महाविद्यालय रामनगर में समापन हुआ.
हर साल की तरह इस साल भी 1 अक्टूबर से 7 अक्टूबर तक वन्यजीव प्राणी सप्ताह का मंगलवार को साइकिल रैली के जरिए आगाज हुआ. वन्यजीवों के संरक्षण की भावना लोगों में जागृत करने के लिए वन्यजीव सप्ताह का आयोजन देश भर में हो रहा है. वन्यजीवों की विलुप्ति के कारण भारत में सर्वप्रथम 1952 में वन्य जीव सप्ताह पर विचार किया गया. साल 1972 में इंडियन वाइल्ड लाइफ बोर्ड का गठन हुआ. इसके बाद से ये कार्यक्रम लगातार आयोजित किया जा रहा है.