बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना में चोरों का आतंक, गोदाम से 70 बॉक्स कॉपी किताब ले उड़े बदमाश, सीसीटीवी में कैद हुई घटना - theft in patna

PATNA CRIME: पटना में चोरों ने चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. चोरों ने नवनीत एजुकेशन लिमिटेड के गोदाम को निशाना बनाया और 70 बॉक्स कॉपी किताब की चोरी की है. इसकी कीमत 10 लाख रुपये आंकी जा रही है. पूरी घटना गोदाम में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है.

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jul 19, 2024, 12:12 PM IST

पटना में लाखों की चोरी
पटना में लाखों की चोरी (Photo Credit: ETV Bharat)

पटना में चोरों का आतंक (Video Credit: ETV Bharat)

पटना:बिहार में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. एक के बाद एक बड़ी घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है. इसी कड़ी में पटना के बाईपास थाना क्षेत्र के मरचा मर्ची रोड स्थित के केसव सरस्वती स्कूल के पास चोरों ने बड़ी घटना को अंजाम दिया है. नवनीत एजुकेशन लिमिटेड वेयरहाउस कंपनी के गोदाम से बीती रात बदमाशों ने कॉपी किताब के 70 बॉक्स उड़ा लिए हैं. 10 लाख रुपए मूल्य के सामान की चोरी से इलाके में हड़कंप मचा है.

पटना में लाखों की चोरी: पूरी वारदात का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. वीडियो में तीन से चार की संख्या में बदमाश नवनीत एजुकेशन लिमिटेड वेयरहाउस के गोदाम में घुसते हुए दिखाई दे रहे हैं. गोदाम में रखे हुए कॉपी किताब पेंसिल के 70 बॉक्स पर चोरों ने हाथ साफ किया है. नवनीत एजुकेशन लिमिटेड ब्रांच के रीजनल सेल्स मैनेजर राजीव रंजन ने बताया कि 17 जुलाई की शाम वेयरहाउस कंपनी में काम करने के बाद सभी कर्मचारी चले गए थे.

"18 जुलाई 2024 की सुबह 10:00 बजे के करीब वेयरहाउस कंपनी में आने के बाद देखने से पता चला कि गोदाम से कई बॉक्स गायब हैं. गोदाम में लगे सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद जानकारी मिली कि बीती रात चोर गोदाम में घुसे थे. नवनीत एजुकेशन के 70 बॉक्स चोरी कर लिए हैं."- राजीव रंजन,रीजनल सेल्स मैनेजर, नवनीत एजुकेशन लिमिटेड

पहले भी हो चुकी है लाखों की चोरी:घटना की जानकारी पटना के बाईपास थाना अध्यक्ष राजेश कुमार झा को दी गई है. लिखित रूप से अज्ञात चोरों के खिलाफ थाने में मामला दर्ज करवा दिया गया है. पूर्व में भी 16 मई 2024 को गोदाम से ढाई सौ (250) बॉक्स की चोरी हुई थी. उस समय भी थाने में मामला दर्ज कराया था. पिछली बार भी चोरी की घटना का अभी तक खुलासा नहीं हुआ है.

"घटना की जानकारी मिली है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच की जा रही है. कितने की चोरी हुई है इसका आंकलन किया जा रहा है. वरीय पदाधिकारी को भी इसकी जानकारी दी गयी है. आगे की कार्रवाई की जा रही है."- राजेश कुमार झा, बाईपास थाना प्रभारी

ये भी पढ़ें-

पटना पुलिस ने हथियार के साथ 9 अपराधियों को किया गिरफ्तार, चोरी की घटना में था शामिल

पटना में चोरी का दो आरोपी गिरफ्तार, वारदात के कुछ देर बाद ही पुलिस ने किया खुलासा

ABOUT THE AUTHOR

...view details