कोरिया : जिला मुख्यालय में आज बुधवार को जिला सहकारी समिति कर्मचारी संघ और एमसीबी कर्मचारियों ने धरना प्रदर्शन किया. शहर के प्रेमाबाग परिसर में सभी कर्मचारी अपनी तीन सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदर्शन करते नजर आए. यह धरना राज्यभर में सहकारी समितियों के कर्मचारियों के वेतनमान और सुविधाओं में सुधार की मांगों को लेकर किया गया.
मांग पूरी नहीं करने पर आंदोलन की चेतावनी : सहकारी समिति संघ के धरने पर बैठे कर्मचारियों का कहना है कि वे अपनी मांगों को लेकर सरकार पर दबाव बनाते रहेंगे. अगर समय रहते सरकार ने समाधान नहीं निकाला तो आंदोलन और बड़ा रूप ले सकता है. सहकारी समिति संघ के अध्यक्ष अजय साहू ने चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांगों पर जल्द ध्यान नहीं दिया गया तो 4 नवंबर को प्रदेश स्तर पर बड़ा प्रदर्शन किया जाएगा.