भीलवाड़ा:राज्य के सहकारिता मंत्री गौतम दक ने कहा कि प्रदेश में ग्राम पंचायत स्तर पर सहकारिता के रूप में काम किया जा रहा है. जहां किसानों को सहकारिता के माध्यम से उचित दाम पर खाद, बीज उपलब्ध करवाए जा रहे हैं. सहकारिता के क्षेत्र में हमारी सरकार की ओर से कई नवाचार आने वाले समय में किए जाएंगे.
मंत्री दक शनिवार को भीलवाड़ा जिले के प्रवास पर रहे. यहां महाराणा प्रताप सभागार में सहकार भारती के प्रदेश स्तरीय चौथे अधिवेशन में शिरकत की.उन्होंने कहा कि सहकारिता के क्षेत्र में भारत देश में काफी काम किए जा रहे हैं और प्रदेश में भी प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर सहकारिता के रूप में काम किया जा रहा है. सहकारिता मंत्री गौतम दक ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि हमारी सरकार भ्रष्टाचार के मामले में जीरो टॉलरेंस पर काम कर रही है. यही कारण है कि हमने पेपर लीक के आरोपियों को पकड़ने में अच्छा काम किया. सरकार की यह नीति आगे भी जारी रहेगी.