प्रदेश के सहकारिता मंत्री गौतम दक ने कांग्रेस पर किया जमकर हमला (PHOTO ETV Bharat Pratapgarh) प्रतापगढ़:प्रदेश के सहकारिता मंत्री गौतम दक बुधवार को प्रतापगढ़ के दौरे रहे. इस मौके पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस से सत्ता का मोह नहीं छूट रहा है. वह पूरी तरह निराश है. कांग्रेस के नेताओं में सत्ता जाने की छटपटाहट साफ तौर पर देखी जा रही है, जबकि भारतीय जनता पार्टी हर वर्ग के उत्थान में लगी हुई है.
सर्किट हाउस में मीडिया से बातचीत में मंत्री दक ने सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कांग्रेस पर जुबानी हमला किया. उन्होंने कहा कि प्रदेश के बजट में किसानों, युवाओं,गरीबों सहित हर वर्ग को संतुष्ट करने का काम किया गया है. प्रदेश सरकार किसानों को इस साल डेढ़ लाख नए कृषि कनेक्शन देगी. साथ ही 5 लाख किसानों को ऋण देने का भी प्रावधान बजट में किया गया है.
पढ़ें: सहकारिता मंत्री गौतम दक ने प्रतापगढ़ में की जनसुनवाई, समस्याओं को सुनकर अधिकारियों को दिए निर्देश
उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने पिछले कार्यकाल में किसानों की कर्ज माफी की घोषणा की थी, वह केवल छलावा बनकर रह गया है. युवाओं के साथ कांग्रेस सरकार ने छल किया, जबकि भाजपा सरकार 4 लाख युवाओं को रोजगार देगी. प्रदेश के हर इलाके में डिमांड के अनुसार सड़कों का निर्माण हो रहा है. किसान सम्मान निधि जारी की गई है. दक ने कहा कि प्रदेश सरकार शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क सहित तमाम क्षेत्रों में विकास के नए अध्याय लिख रही है. यह प्रदेश सरकार का नया विजन है. इसके पहले दक का प्रतापगढ़ पहुंचने पर सर्किट हाउस में भाजपा कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने स्वागत किया. बाद में वे देवगढ़ और नकोर मंडल के दौरे पर चले गए.