उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अयोध्या में फिर धर्मांतरण कराने की कोशिश, पुलिस को देख जंगल के रास्ते भागा आरोपी

Religious conversion in Ayodhya : रामनगरी के कई गांवों में पहले भी हो चुके हैं मामले. ईसाई मिशनरियों की भूमिका आई थी सामने.

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : 4 hours ago

अयोध्या में धर्म परिवर्तन.
अयोध्या में धर्म परिवर्तन. (Photo Credit: ETV Bharat)

अयोध्या : रामनगरी अयोध्या से महज 30 किलोमीटर की दूरी पर धर्म परिवर्तन का बड़ा खेल चल रहा था. पुलिस को शिकायत मिली थी कि यहां झाड़-फूंक और प्रार्थना सभा के जरिए बीमारियों के इलाज के नाम पर धर्म परिवर्तन कराया जा रहा है. जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस कई महिलाओं और पुरुषों को पकड़ कर थाने ले गई. वहीं छापेमारी के दौरान धार्मिक पुस्तकें बरामद की गयीं. पुलिस के अनुसार मुख्य आरोपी जंगल के रास्ते भाग गया है, जिसकी तलाश में पुलिस टीम जुटी है.

बताया गया कि कुमारगंज थाना क्षेत्र के तिंदौली पूरे पासिन गांव में शिव मिलन के घर के बाहर तिरपाल लगाकर करीब 36 महिलाएं, बच्चे और पुरुष बैठे थे. लोगों के पूछने पर बताया कि यहां तीन लोग प्रार्थना सभा और झाड़-फूंक कर बड़ी बीमारियों के इलाज की जानकारी प्रार्थना बता रहे हैं. यहां पर ईसाई धर्म से जुड़े लोग प्रभु यीशु का गुणगान करा रहे थे. तभी पुलिस के पहुंचने पर सभी भागने लगे.


पुलिस ने मौके से 12 पुरुष, महिलाएं और युवतियों को पड़कर थाने ले आई. वहीं प्रार्थना सभा करने वाला मुख्य आरोपी अरुण कुमार कोरी जंगल के रास्ते भाग गया. पुलिस ने उक्त लोगों के पास से ईसाई धर्म से जुड़ी धार्मिक पुस्तकें भी बरामद की हैं. प्रभारी निरीक्षक थाना कुमारगंज अमरजीत सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. कुछ लोगों को पूछताछ के लिए थाने लाया गया है. एक व्यक्ति मौके से फरार हो गया है. जिसकी तलाश में टीम भेजी गई है.

यह भी पढ़ें : अयोध्या में धर्म परिवर्तन का खेल, नौकरी लगवाने-तकलीफें दूर करने का झांसा देकर बना रहे ईसाई, पुलिस की रेड में खुलासा - Ayodhya religion conversion

यह भी पढ़ें : अयोध्या में प्रार्थना सभा की आड़ में चल रहा था धर्म परिवर्तन का खेल, लोगों को दिया जाता था पैसे का लालच, दो गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details