सवाई माधोपुर : जिला मुख्यालय के पुराने शहर में एक जैन मंदिर से मूर्तियों की चोरी की अफवाह के कारण एक बड़ा विवाद उत्पन्न हो गया. यह घटना तब हुई जब शहर से बाहर से करीब 20-25 लोगों का एक समूह जती जी जैन मंदिर में पूजा करने आया था. इस समूह ने मंदिर के पुजारी से पूजा करने की अनुमति ली और फिर मूर्तियों को चुपचाप लेकर श्वेताम्बर मंदिर की ओर ले जाने लगे.
जब मंदिर पुजारी की पत्नी ने मूर्तियां ले जाते हुए देखीं, तो उन्होंने तुरंत विरोध किया और उन्हें रोका. इससे विवाद बढ़ गया, क्योंकि जैन धर्मालंबी यह दावा कर रहे थे कि मंदिर में लंबे समय से मूर्तियों की पूजा नहीं हो रही थी, इसलिए वे उन्हें श्वेताम्बर मंदिर में लेकर जाना चाहते थे. इस विवाद के कारण शहर में अफवाह फैल गई कि जैन मंदिर से मूर्तियां चोरी हो रही हैं, और देखते ही देखते मौके पर बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए.
इसे भी पढ़ें-अजमेर के प्राचीन जैन मंदिर में चोरी, चांदी के 9 छत्र और दानपात्र से नकद उड़ा ले गए चोर, CCTV में वारदात कैद - Theft in Ajmer Jain temple
मूर्तियों को मंदिर में वापस रखवाया :कोतवाली थानाधिकारी हरलाल सिंह मीणा ने बताया कि आज सुबह करीब साढ़े छह बजे सवाई माधोपुर शहर से बाहर से करीब 20-25 लोगों का एक समूह पाली हाउस के पास स्थित जती जी जैन मन्दिर में पूजा के लिए आया था. इसी बीच मूर्ति ले जाने को लेकर वविवाद हो गया. शहर पुलिस चौकी प्रभारी जितेन्द्र तत्काल मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी इसके बाद कोतवाली की टीम मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को समझाया. अंत में, मूर्तियों को जती जी जैन मंदिर में वापस रखवाया गया है. मामला सुलझाने के लिए दोनों पक्षों के बीच छीतर चौराहा स्थित आनन्द भवन में जैन समाज के लोगों की मौजूदगी में राजीनामा हुआ, जिसके बाद विवाद समाप्त हो गया और शहर में शांति लौट आई.