जयपुर :राहुल गांधी केंद्र की मोदी सरकार पर लगातार हमले कर रहे हैं. साथ ही मनु स्मृति और संविधान को लेकर सदन में घमासान जैसे हालात देखने को मिले. एक हाथ में संविधान और दूसरे हाथ में मनु स्मृति लेकर संसद पहुंचे राहुल गांधी ने विनायक दामोदर सावरकर के हवाले से कहा कि वे संविधान नहीं, बल्कि इस किताब के हिसाब से देश चलाना चाहते थे. हालांकि, ऐसा पहली बार नहीं हुआ, जब मनु स्मृति को लेकर विपक्ष की ओर से इस तरह से हमले किए जा रहे हो. इससे पहले भी मनु स्मृति को लेकर सियासी बयानबाजी होते रहे हैं. वहीं, अब राहुल गांधी के इस रुख से नाराज भाजपा के नेताओं ने भी उनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. राजस्थान भाजपा अयक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि जो लोग मनु स्मृति की बात करते हैं, वो शरीयत की बात क्यों नहीं करते हैं ? साथ ही उन्होंने प्रदेश कांग्रेस की ओर से किए जा रहे विरोध प्रदर्शन पर भी निशाना साधा.
क्यों नहीं करते शरीयत की बात :मदन राठौड़ ने मनु स्मृति के विरोध पर कहा कि जो लोग मनु स्मृति की बात करते हैं, वो शरीयत की बात क्यों नहीं करते हैं ? कांग्रेस हमेशा भ्रमित करने की कोशिश करती है, जो पुस्तक आसानी से नहीं मिल रही है, जिसका संविधान में कोई उल्लेख तक नहीं है. उसको लेकर बार-बार गुमराह करने की कोशिश की जा रही है. राठौड़ ने कहा कि कांग्रेस सिर्फ झूठ बोलती है. यही वजह है कि इस तरह के मुद्दों के जरिए लोगों को भ्रमित करने का प्रयास किया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें -राजस्थान के भाजपा नेताओं की दिल्ली दौड़, मंत्रिमंडल में फेरबदल की सुगबुगाहट तेज - BHAJANLAL GOVERNMENT
वहीं, राठौड़ ने आगे कहा कि वर्तमान में हमारा संगठन पर्व चल रहा है. सभी जिलों में जो प्रक्रिया चल रही है, वो जल्द ही पूरी होगी. भजनलाल सरकार का पहला साल बेमिसाल रहा है. विकास के बहुत से काम हुए हैं. राजस्थान सरकार की योजना बजट का काम को तैयार करना है. नए बजट में और भी बहुत कुछ देखने को मिलेगा. ऐसे में आगामी बजट को लेकर भी हमारी टीम काम कर रही है.