रायपुर: पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के अंतिम संस्कार को लेकर अब सियासत तेज हो गई है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहना है कि अंतिम संस्कार से पहले उन्होने केंद्र सरकार को खत लिखा था. पत्र में कहा था कि पूर्व पीएम मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार ऐसे जगह पर कराया जाए जहां बाद में स्मारक का बन सके. खड़गे ने बाद में आरोप लगाया कि केंद्र सरकार ने इसको लेकर कोई फैसला नहीं किया. खड़गे ने इस गंभीर मुद्दे पर केंद्र सरकार पर बेरुखी दिखाने का आरोप भी लगाया और तंज भी कसा. राहुल गांधी ने इस पर सवाल खड़े किए. डिप्टी सीएम अरुण साव ने खड़गे के पत्र और राहुल के तंज का जवाब दिया है. अरुण साव ने कहा कि कांग्रेस ने जो पाप किए हैं उसे पूरा देश जानता है.
खड़गे और राहुल गांधी ने उठाए सवाल: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बाद राहुल गांधी ने भी केंद्र सरकार को घेरा है. राहुल गांधी ने शनिवार को कहा कि निगमबोध घाट पर अंतिम संस्कार करवाकर सरकार ने पूर्व पीएम मनमोहन सिंह का अपमान किया. आर्थिक सुधारों के जनक कहने जाने वाले नेता का अपमान हुआ है. अपने एक्स पोस्ट पर भी राहुल गांधी ने लिखा कि ‘‘डॉ. मनमोहन सिंह हमारे सर्वोच्च सम्मान और समाधि स्थल के हकदार हैं. सरकार को देश के इस महान पुत्र और उनकी गौरवशाली कौम के प्रति आदर दिखाना चाहिए था.’’