पुलिस कश्मिनर रविदत्त गौड़ जोधपुर.22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर चारों तरफ उत्साह का माहौल है. शहर में जगह-जगह धार्मिक कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं. यही वजह है कि जोधपुर पुलिस अगले दो दिनों तक कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए संवेदनशील इलाकों में पुलिस जाप्ते की तैनाती कर रही है, ताकि कोई अप्रिय घटना न घटे. पुलिस कश्मिनर रविदत्त गौड़ खुद इसकी मॉनिटरिंग में लगे हैं. इसी बीच शनिवार को विवेक विहार थाना क्षेत्र में झंडा लगाने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया.
इस पर पुलिस कश्मिनर रविदत्त गौड़ ने कहा कि जिस पक्ष ने मारपीट की थी, उनके लोगों को शांति भंग की धारा में गिरफ्तार कर लिया गया है. साथ ही मामला दर्ज कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. आगे उन्होंने कहा कि सभी को कानून व्यवस्था का पालन करना होगा. इसको लेकर निर्देश भी दे दिए गए हैं.
इसे भी पढ़ें -गोल्डी बराड़ गैंग से जुड़ा बदमाश गिरफ्तार, 6 पिस्तौल और 84 राउंड बरामद
थाने में रुकेंगे थानाधिकारी :पुलिस कश्मिनर ने बताया कि अगले दो दिनों तक शहर के सभी थानाधिकारी रात को थाने में ही रहेंगे. उनको घर जाने की अनुमति नहीं है. हर थाने में अतिरिक्त जाप्ता भेजा गया है. साथ ही पुलिस की गश्ती भी बढ़ा दी गई है. वहीं, संवदेनशील इलाकों में 24 घंटे पुलिसकर्मियों की तैनाती होगी.
नंदवाण विवाद मामले में आरोपी गिरफ्तार :विवेक विहार थाना क्षेत्र के नंदवाण में शनिवार को झंडा लगाने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मारपीट करने वाले चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.
इसे भी पढ़ें -हनीट्रैप मामला: महिला सहित 3 आरोपी गिरफ्तार, मुख्य सरगना ने पत्नी के जरिए फंसाया प्रेमजाल में, बनाया अश्लील वीडियो
जानें पूरा मामला :अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर देश व प्रदेश में उत्सव का माहौल है. घर-घर भगवा झंडे लगाए जा रहे हैं. जोधपुर के विवेक विहार क्षेत्र में भी शनिवार को झंडे लगाए जा रहे थे, तभी एक पक्ष ने उसके घर के पास बिजली के खंभे पर झंडा लगाने का विरोध किया. इसको लेकर दो पक्षों में भिड़त हो गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शांति भंग के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही गांव में पुलिसकर्मियों की तैनाती कर दी गई है. एडीसीपी चंचल मिश्रा ने थाने में लोगों से समझाइश भी की. पूर्व सांसद जसवंत सिंह विश्नोई भी मौके पर मौजूद रहे.