बीजापुर: दंतेवाड़ा और बीजापुर जिले की सीमा पर स्थित कौशलनार गांव में 23 अगस्त को विवाद की बात सामने आई थी. धर्म विशेष के लोगों ने आरोप लगाया था कि शव को दफनाने के दौरान उनके साथ मारपीट की गई. 23 अगस्त को घटी घटना के विरोध में धर्म विशेष के लोगों ने सोमवार को दंतेवाड़ा में प्रदर्शन किया. प्रदर्शन करते हुए धर्म विशेष के लोग पुलिस को ज्ञापन देने पहुंचे. ज्ञापन देने के बाद धर्म विशेष के लोगों ने पुलिस से मामले जांच की मांग की है. पुलिस ने उनके ज्ञापन को लेकर उचित कार्रवाई का भरोसा दिया है.
बीजापुर पुलिस को सौंपा ज्ञापन: घटना के बारे में पुलिस का कहना है कि 23 अगस्त को कौशलनार गांव में शव को दफनाने के दौरान विवाद हुआ था. उस मुद्दे को लेकर लोग उनके पास ज्ञापन देने आए हैं. आरोप है कि आदिवासी के शव को दफनाने के दौरान विवाद की स्थिति खड़ी हो गई थी. धर्म विशेष से जुड़े लोगों का आरोप था कि ''उनके साथ मारपीट की गई है''. पुलिस ने ज्ञापन सौंपने आए लोगों को भरोसा दिया है कि उनकी शिकायत पर वो नियमानुसार कार्रवाई करेगी.
कौशलनार में विवाद की बात सामने आई थी. लोग आज शिकायत लेकर आए थे. हमने उनका ज्ञापन ले लिया है. जो भी वैधानिक कार्रवाई होगी वो की जाएगी.:उन्नति ठाकुर, डीएसपी