कुशीनगर: कसया थाना क्षेत्र के ग्राम बरवा बाजार में अयोध्या में श्री रामलला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के पावन अवसर पर गांव के युवक जुलूस निकालकर पुरे गांव में जय श्रीराम का नारा लगाते हुए भ्रमण कर रहे थे. इसी दौरान दूसरे संप्रदाय के कुछ लड़कों ने उन पर हमला बोल दिया. जिससे आधे दर्जन से अधिक युवक घायल हो गए.
मिली जानकारी के अनुसार अयोध्या में श्रीराम मंदिर में उनकी प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम को लेकर पुरे क्षेत्र में विधिवत पूजा पाठ, हरी कीर्तन, प्रसाद वितरण सहित जुलुस निकालकर लोग अपनी खुशी का इजहार कर रहे थे. देर शाम बरवा बाजार, बाजार टोला के युवक जुलूस लेकर गाजे बाजे के साथ बरवा बाजार बडका टोला जा रहे थे. इसी दौरान भेड़िहार टोला में दूसरे सम्प्रदाय के कुछ लड़कों ने उन पर धावा बोल दिया और ईट पत्थर चलाए. जिससे साहिल, आर्यन, निखिल, भीम, प्रिंस सहित आधे दर्जन से अधिक युवक घायल हो गए.