रायपुर:कर्नाटक के बेलगावी में कांग्रेस का दो दिवसीय अधिवेशन चल रहा है. अधिवेशन की शुरुआत से पहले ही भारत के नक्शे पर विवाद खड़ा हो गया. भारतीय जनता पार्टी का आरोप है कि भारत का गलत नक्शा अधिवेशन के पोस्टर में दिखाय गया. बीजेपी ने आरोप लगाया है कि कांग्रेस ने संविधान की मर्यादा को तार तार कर दिया, संविधान की शपथ का खुला उल्लंघन किया है. अधिवेशन में कांग्रेस के लगाए पोस्टर पर लगातार विवाद बढ़ता ही जा रहा है.
भारत का गलत नक्शा लगाने का आरोप: छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कांग्रेस पर जोरदार हमला बोला है. कांग्रेस पर प्रहार करते हुए ओपी चौधरी ने एक्स पर पोस्ट किया है. अपने पोस्ट में चौधरी ने लिखा है कि कांग्रेस ने संविधान की शपथ लेकर उसका खुला उल्लंघन किया है. देश को बांटकर राज करने का काम किया. भारत का गलत नक्शा पेश कर देश के लाखों करोड़ों लोगों का दिल दुखाया है.