झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कैबिनेट विस्तार से पहले सतह पर आया कांग्रेस का कलह, कई विधायकों ने खुद को कमरे में किया बंद

Controversy in Congress. झारखंड में मंत्रिमंडल विस्तार से पहले कांग्रेस का कलह सामने आय गया है. कई विधायकों ने अपने आप को कमरे में बंद कर लिया है.

Controversy in Congress
Controversy in Congress

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 16, 2024, 1:25 PM IST

Updated : Feb 16, 2024, 2:56 PM IST

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर का बयान

रांची:चंपई सोरेन सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार से पहले कांग्रेस का कलह सामने आ गया है. कांग्रेस के कई विधायकों ने अपने आप को सर्किट हाउस के कमरा नंबर 107 में बंद कर लिया है. पार्टी के कई विधायकों ने मंत्री बनने के लिए अपने नाम को राहुल गांधी को भेजे हैं. माना यह जा रहा था कि कांग्रेस कोटे से जो तीन मंत्री रहे हैं कांग्रेस विधायकों के दबाव के बाद उसमें कोई बदलाव हो सकता है. लेकिन ऐसा नहीं होने पर झारखंड कांग्रेस में विरोध सतह पर आ गया. कांग्रेस के कई विधायकों ने सर्किट हाउस में खुद को एक कमरे में बंद कर लिया.

कौन-कौन विधायक कमरे में हैं बंद

जो विधायक कमरे में बंद हैं उनमें अनूप सिंह, डॉ इरफान अंसारी, अम्बा प्रसाद, रामचंद्र चेरो, भूषण बाड़ा, दीपिका पांडे सिंह, नमन विक्सल कोंगारी, राजेश कच्छप, शिल्पी नेहा तिर्की, सोनाराम सिंकू शामिल हैं. ये सभी कमरा न 107 में हैं. माना जा रहा है कि इन्हें पूर्णिमा नीरज सिंह और उमाशंकर अकेला का भी समर्थन है. विधायकों के बारे में जानकारी मिलते ही पूरे झारखंड की राजनीति में हड़कंप मच गया. गौरतलब है कि आज शाम 4:00 बजे से चंपई सोरेन मंत्रिमंडल का विस्तार होना है. उससे पहले ही इस तरह की घटना सामने आ गई है.

किसके मंत्री बनने के लगाए जा रहे थे कयास

इससे पहले कैबिनेट विस्तार को लेकर लगातार कयासों का बाजार गर्म है कि इस बार किसे मंत्री बनाया जा सकता है. हालांकि इस पर साफ साफ ना तो झामुमो के नेताओं ने कुछ कहा है और ना ही कांग्रेस नेताओं ने. लेकिन जो चर्चाएं सामने आ रही हैं उसमे कहा जा रहा है कि हेमंत सोरेन के भाई बसंत सोरेन की कैबिनेट में एंट्री हो सकती है और उन्हें उप मुख्यमंत्री बनाया जा सकता है. इसके अलावा सीता सोरेन को भी मंत्रिमंडल में जगह दिया जा सकता है. वहीं मिथिलेश ठाकुर, जोबा मांझी, हफीजुल हसन और बेबी देवी को भी मंत्री बनाए जाने की चर्चाएं हैं.

Last Updated : Feb 16, 2024, 2:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details