आगराः ताजनगरी में रविवार को एक अजब-गजब मामला सामने आया है. परिवार परामर्श केंद्र में बहू ने सास पर उसकी मेकअप किट से सजने संवरने का आरोप लगाया. बहू का आरोप है कि सास उसकी मेकअप किट से महंगे क्रीम पॉउडर से मेकअप करके घर में घूमती हैं. उन्हें बताया कि, ये मेकअप शादी या पार्टी में जाने पर किया जाता है तो उन्होंने घर में बखेड़ा किया. पति से मारपीट कराई जिससे ही पुलिस में शिकायत की है. पुलिस ने मामला सुनकर माथा पकड़ लिया और मामला परिवार परामर्श केंद्र में भेज दिया. इस पर परिवार परामर्श केंद्र में काउंसलर ने रविवार को सास और बहू के विवाद को सुलझाने के प्रयास किए मगर, बात नहीं बनी. जिससे अब दो परिवार टूटने की कगार पर हैं. इस पर काउंसलर ने बहू और सास को काउंसलिंग की अगली तारीख दी है.
मामला मलपुरा थाना क्षेत्र का है. यहां दो सगी बहनों की शादी आठ महीने पहले फतेहाबाद थाना क्षेत्र निवासी दो सगे भाइयों के साथ हुई थी. बड़ी बहन का पति टाइल्स लगाने का काम करता है. छोटी बहन का पति जूता कारीगर है. दोनों बहनों का आरोप है कि, पति रात को हमेशा घर पर शराब पीकर आते हैं. रोक-टोक करने पर मारपीट करने लगते हैं. हम परिवार की खातिर सब सह रहे हैं.
सास घर में घूमती हैं मेकअप करके
बहनों ने परिवार परामर्श केंद्र में काउंसलर को बताया कि पति शराब पीते हैं ही, सास की हरकतों से भी परेशान कर रखा है. बड़ी बहन ने बताया कि, सास की नजर उसके मेकअप बॉक्स पर रहती है. चोरी छिपे मेरी मेकअप किट से क्रीम, पाउडर निकाल लेती हैं. घर में ही मेकअप करके घूमती हैं जब मैंने उन्हें टोका तो कहा कि यह बहुत महंगे हैं. बाहर जाने पर ही इन्हें लगाया जाता है. घर की क्रीम और मेकअप अलग है. इस पर सास ने उसे खरी-खोटी सुनाई. जब शाम को पति काम से लौटे तो सास उनसे चुगली करने लगीं. जब मैंने पूरी हकीकत पति को बताई तो भी पति ने अपनी मां का पक्ष लिया. शराब के नशे में उसके साथ अभद्रता की.
युवतियों का ससुराल जाने से इनकार
काउंसलर अमित गौड़ ने बताया कि पति-पत्नी और सास के बीच सुलह के प्रयास किए गए. काउंसलिंग में पति, पत्नी और सास को भी समझाया. मगर, दोनों बहनें अब ससुराल जाना नहीं चाहती हैं. उन्होंने समझौते करने से इनकार कर दिया है. उनका कहना है कि, अभी यहां पर तो पति मान जाएंगे. घर पहुंचकर फिर पहले जैसा व्यवहार करेंगे. रोज-रोज की चिकचिक से अच्छा है कि रिश्ता ही टूट जाए.
फिर काउंसलिंग की जाएगी
परिवार परामर्श केंद्र प्रभारी एसआई अपूर्वा चौधरी ने बताया कि, पति, पत्नी और सास को काउंसलिंग के लिए अभी अगली तारीख दी है. जब काउंसलिंग से रिश्ते नहीं बनते हैं तो मुकदमे के आदेश किए जाते हैं.
ये भी पढ़ेंः रामलला के प्रति भक्तों की दीवानगी, 6 दिन में ही 18 लाख से अधिक लोगों ने किए दर्शन
बहू की मेकअप किट से सास ने लगाई क्रीम-लिपिस्टक, घर में बवाल, थाने में पुलिस टेंशन में - सास बहू झगड़े की न्यूज
आगरा में बहू के क्रीम पाउडर से सास के मेकअप करने और इसके बाद घर में बवाल होने का मामला सामने आया है. यह मामला जैसे ही थाने पहुंचा तो पुलिस वालों ने माथा पकड़ लिया.
Etv bharat
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Jan 29, 2024, 7:00 AM IST