छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कवासी लखमा का विवादित बयान, चुनाव में पैसा और शराब मिले तो रख लेना, 4 जून को पीकर सड़क पर नाचना - LOK SABHA ELECTION 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

बस्तर लोकसभा सीट पर 19 अप्रैल को मतदान होना है. कांंग्रेस प्रत्याशी कवासी लखमा जोर शोर से अपने प्रचार में जुटे हैं. जगदलपुर में प्रचार के दौरान कवासी लखमा ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है.

LOK SABHA ELECTION 2024
जगदलपुर में कवासी लखमा का विवादित बयान

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Apr 4, 2024, 10:38 PM IST

जगदलपुर में कवासी लखमा का विवादित बयान

जगदलपुर: बस्तर लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी कवासी लखमा एक बार फिर विवादों में घिरते नजर आ रहे हैं. कवासी लखमा ने अपने चुनाव प्रचार के दौरान कहा कि यदि कोई चुनाव में पैसा और शराब दे तो ले लेना. पैसा और शराब को अपने घर में रख देना. जब चुनाव के नतीजे आएं तो 4 जून को शराब पीकर सड़क पर नाचना. कवासी लखमा ने ये बयान नगर निगम के वार्ड में नुक्कड़ सभा के दौरान दिया.

कवासी लखमा का विवादित बयान: कवासी लखमा ने कुछ दिन पहले ही चुनाव प्रचार के दौरान विवादित बयान दिया था. कुछ दिनों पहले ही पैसे बांटने का एक वीडियो सामने आया था जिसको लेकर कवासी लखमा विवादों में घिर गए थे. पैसे बांटने वाले वीडियो का विवाद अभी खत्म भी नहीं हुआ था कि ये नया विवाद सामने आ गया. अपने विवादित बयानों और हरफनमौला अंदाज के लिए कवासी लखमा अक्सर सुर्खियों में रहते हैं. बीते दिनों जगदलपुर में प्रचार के दौरान कवासी लखमा का मुर्गा लड़ाने का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था.

चुनाव के दौरान अगर कोई पैसा और शराब दे तो लेकर घर में रख लेना. चार जून को जब चुनाव के नतीजे आएं तब शराब पीकर सड़क पर नाचना. महापौर सफिरा साहू बीजेपी में चली गई हैं. गरीबों का पैसा खाने वाला धोखा देने वाला कभी सुखी नहीं रहेगा उसका अंत बुरा ही होगा.- कवासी लखमा, कांग्रेस प्रत्याशी, बस्तर लोकसभा सीट

19 अप्रैल को बस्तर में होगा मतदान: 19 अप्रैल को बस्तर में मतदान होना है. कवासी लखमा का मुकाबला बीजेपी के महेश कश्यप से है. बीजेपी और कांग्रेस दोनों पार्टियों के नेता लगातार प्रचार में जुटे हैं. कवासी लखमा ने बीजेपी में शामिल हुए महापौर सफिरा साहू को लेकर भी तंज कसा. लखमा ने कहा कि गरीबों का पैसा खाने वाले पापी महापौर बीजेपी में चली गई. ऐसे पापी लोगों का बुरा अंत होगा.

लोकसभा प्रत्याशी कवासी लखमा का दिखा जुदा अंदाज, जगदलपुर में प्रचार के दौरान लड़ाया मुर्गा - LOK SABHA ELECTION 2024
मांगने गया था बेटे के लिए बहू, लेकिन सौंप दिया दुल्हन : कवासी लखमा - Lok Sabha Elections 2024
कांग्रेस ने लगाया बीजेपी पर कवासी लखमा को फंसाने का आरोप, कहा-बीजेपी के इशारे पर दर्ज हुई FIR - FIR against Kawasi Lakhma

ABOUT THE AUTHOR

...view details