जगदलपुर: बस्तर लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी कवासी लखमा एक बार फिर विवादों में घिरते नजर आ रहे हैं. कवासी लखमा ने अपने चुनाव प्रचार के दौरान कहा कि यदि कोई चुनाव में पैसा और शराब दे तो ले लेना. पैसा और शराब को अपने घर में रख देना. जब चुनाव के नतीजे आएं तो 4 जून को शराब पीकर सड़क पर नाचना. कवासी लखमा ने ये बयान नगर निगम के वार्ड में नुक्कड़ सभा के दौरान दिया.
कवासी लखमा का विवादित बयान: कवासी लखमा ने कुछ दिन पहले ही चुनाव प्रचार के दौरान विवादित बयान दिया था. कुछ दिनों पहले ही पैसे बांटने का एक वीडियो सामने आया था जिसको लेकर कवासी लखमा विवादों में घिर गए थे. पैसे बांटने वाले वीडियो का विवाद अभी खत्म भी नहीं हुआ था कि ये नया विवाद सामने आ गया. अपने विवादित बयानों और हरफनमौला अंदाज के लिए कवासी लखमा अक्सर सुर्खियों में रहते हैं. बीते दिनों जगदलपुर में प्रचार के दौरान कवासी लखमा का मुर्गा लड़ाने का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था.