छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

राम मंदिर को लेकर सोशल मीडिया में विवादित पोस्ट, वीएचपी और सर्व हिंदू समाज ने खैरागढ़ थाने में की शिकायत - VHP complaint in Khairagarh

controversial post on ram mandirराम मंदिर को लेकर सोशल मीडिया में विवादित पोस्ट करने का मामले में दोषियों को सजा देने की मांग तूल पकड़ते जा रही है.

controversial post on ram mandir
राम मंदिर पर विवादित टिप्पणी

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 24, 2024, 2:24 PM IST

राजनांदगांव:नवगठित जिला खैरागढ़ छुईखदान गंड़ई के खैरागढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत सोशल मीडिया में राम मंदिर को लेकर विवादित पोस्ट करने का मामला सामने आया. जिसकी शिकायत विश्व हिंदू परिषद और सर्व हिंदू समाज के कार्यकर्ताओं ने खैरागढ़ थाने में की.

राम मंदिर पर विवादित टिप्पणी पर कार्रवाई की मांग: 22 जनवरी को एक तरफ पूरा देश राम की भक्ति में डूबा हुआ था तो दूसरी तरफ कुछ लोग राम मंदिर को लेकर सोशल मीडिया में आपत्तिजनक पोस्ट कर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने की कोशिश कर रहे थे. खैरागढ़ के दो युवक और एक युवती द्वारा सोशल मीडिया में एक आपत्तिजनक पोस्ट करने की बात सामने आई है. जो अयोध्या के विवादित ढांचे की फोटो के साथ आपत्तिजनक शब्दों के साथ पोस्ट शेयर किया था. इस पोस्ट को वायरल करने के बाद हिंदू संगठनों ने खैरागढ़ थाना पुलिस में पूरे मामले की शिकायत दर्ज कराई है और पूरे मामले में जांच कर कार्रवाई की मांग की गई है. इस दौरान बड़ी संख्या में हिंदू संगठन के कार्यकर्ता पदाधिकारी खैरागढ़ थाने पहुंचे.

पुलिस कर रही जांच: पूरे मामले में खैरागढ़ थाना प्रभारी राजेश देवदास ने बताया कि सोशल मीडिया में धार्मिक भावनाओं को उत्प्रेरित करने को लेकर शिकायत की गई है.मामले में जांच की जा रही है. जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी.

रामलला प्राण प्रतिष्ठा के खिलाफ भड़काऊ पोस्ट, जामुल पुलिस ने की त्वरित कार्रवाई
कवर्धा में अतिक्रमण पर चला बुलडोजर, कांग्रेस शासन में नहीं हुई थी कार्रवाई

ABOUT THE AUTHOR

...view details