मथुरा: अयोध्या विवादित ढांचा बरसी को लेकर 6 दिसंबर को जिले में हाई अलर्ट जारी किया गया था. श्रीकृष्ण जन्मभूमि मंदिर और शाही ईदगाह मस्जिद की सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए थे. शाही ईदगाह मस्जिद से जुमे की नमाज के बाद सामने लगे होर्डिंग पर लोगों ने नाराजगी जाहिर की.
हंगामा शुरू कर दिया. इस पर पुलिस अधिकारियों ने समझा कर लोगों को शांत कराया. होर्डिंग विश्व हिन्दू परिषद की शौर्य यात्रा 8 दिसंबर को निकालने को लेकर लगा हुआ था. जिसमें लिखा था अयोध्या तो झांकी है मथुरा काशी बाकी है.
शुक्रवार को शाही ईदगाह मस्जिद में दोपहर 2:20 बजे नमाज शुरू हुई. सैकड़ों लोगों ने मस्जिद के अंदर नमाज पढ़ी. 2:40 बजे नमाज के बाद कुछ लोगों की नजर उस विवादित होर्डिंग पर पड़ी जिस पर लिखा हुआ था, अयोध्या तो झांकी है मथुरा काशी बाकी है.
यह होर्डिंग विश्व हिंदू परिषद की ओर से 8 दिसंबर को निकाली जाने वाली शौर्य यात्रा को लेकर लगाया गया था. इसे देखने के बाद नमाजियों ने सड़क पर हंगामा करना शुरू कर दिया. पुलिस प्रशासन ने लोगों को समझाकर मामला शांत कराया और नमाजियों को अपने-अपने घर भेजा.
अयोध्या बाबरी विध्वंस बरसी को लेकर मंदिर और शाही ईदगाह मस्जिद की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे. घने इलाको में पुलिस ने फ्लैग मार्च के साथ ड्रोन कैमरे से भी निगरानी रखी. मंदिर के गेट पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे. आवाजाही करने वाले हर व्यक्ति की चेकिंग की गई. शाही ईदगाह मस्जिद में जुमे की नमाज अदा करने जा रहे व्यक्तियों के पहचान पत्र चेक करने के बाद ही उन्हें प्रवेश दिया गया.
मुस्लिम समुदाय के लोगों ने कहा कि मस्जिद गेट के सामने इस तरह का विवादित होर्डिंग नहीं लगाना चाहिए. मथुरा धार्मिक नगरीय हिंदू और मुसलमान दोनों ही मिलकर अपने तीज त्योहार मनाते आ रहे हैं. इस तरह का होर्डिंग नहीं लगाना चाहिए.
ये भी पढ़ेंःआगरा में चाचा की हत्या; भतीजे ने महिला दोस्त संग 10 घंटे तक घर में छुपाए रखा शव, फिर खेत में दफनाया