जयपुर:जोधपुर में सीएमएचओ के अधीन संविदा पर लगे नर्सिंगकर्मियों को लंबे समय से वेतन नहीं मिला है. वेतन दिलवाने की मांग को लेकर तीन संविदा नर्सिंगकर्मी आज जयपुर में पानी की टंकी पर चढ़ गए. जानकारी मिलने पर बजाज नगर थाना पुलिस और मालवीय नगर एसीपी आदित्य पूनिया मौके पर पहुंचे. काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने समझाइशकर टंकी पर चढ़े संविदा नर्सिंगकर्मियों को नीचे उतारा.
मालवीय नगर एसीपी आदित्य पूनिया ने बताया कि तीन संविदा नर्सिंगकर्मी गांधी नगर रेलवे स्टेशन के पास बनी पानी की टंकी पर चढ़ गए. जानकारी मिलने पर बजाज नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और सिविल डिफेंस के वॉलिंटियर को भी मौके पर तैनात किया गया. चिकित्सा विभाग के उच्चाधिकारियों से मुलाकात करवाने का आश्वासन देकर बाद में तीनों युवकों को नीचे उतार लिया गया है.
पढ़ें: भजनलाल सरकार से नौकरी बहाली की मांग को लेकर पानी की टंकी पर चढ़े युवा मित्र, नारेबाजी कर जताया विरोध