झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रामगढ़ में ठेकेदार को मिली फोन पर धमकी, टेंडर राशि का 10 पर्सेंट नहीं दिया तो जान से हाथ धोना पड़ेगा, दहशत में ठेकेदार - Extortion In Ramgarh - EXTORTION IN RAMGARH

Contractor threatened in Ramgarh. रामगढ़ में अपराधी बेखौफ हो गए हैं. लगातार ठेकेदारों से रंगदारी की मांग को लेकर धमकी भरे कॉल आ रहे हैं. रामगढ़ में सरकारी योजनाओं में भी अपराधियों की धमक दिख रही है. इसे लेकर एक ठेकेदार ने डीसी को आवेदन सौंप कर कार्रवाई की मांग की है.

Extortion In Ramgarh
रामगढ़ का बड़काकाना थाना और निर्माणाधीन सड़क. (कोलाज इमेज-ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jul 3, 2024, 8:41 PM IST

रामगढ़: बरकाकाना ओपी क्षेत्र में इन दोनों विकास कार्यों में ठेकेदारों को लगातार रंगदारी के लिए धमकी मिल रही है. पिछले दिनों बरकाकाना रेलवे स्टेशन के जीर्णोद्धार कार्य में रंगदारी की मांग को लेकर अपराधियों ने मजदूरों को धमकी दी थी और कार्य बंद करा दिया था. वहीं मंगलवार को रेलवे के एक ठेकेदार को हथियार से लैस चार अपराधियों ने गोली मार दी थी. फिलहाल ठेकेदार का इलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा है. लगातार रंगदारी की मांग को लेकर धमकी मिलने से क्षेत्र में काम करने वाले संवेदकों में दहशत है.

सड़क और गार्डवाल का निर्माण करा रहे ठेकेदार से रंगदारी की डिमांड

रामगढ़ में अब एक और ठेकेदार से रंगदारी मांगने का मामला प्रकाश में आया है. रामगढ़ के बुजुर्ग जमीरा में जिला परिषद कार्यालय की ओर से 45 लाख रुपये की लागत से सड़क और गार्डवाल का निर्माण कराया जा रहा है. साइट पर काम करा रहे ठकेदार रामसेवक यादव को मंगलवार दो जुलाई को लगभग दोपहर 12:30 बजे मोबाइल नंबर 8271224079 से फोन आया. जिसमें सामने वाले शख्स ने खुद को विकास तिवारी गैंग का आदमी बताया और टेंडर राशि का 10% कमीशन बुधवार तक देने की मांग की गई है. रंगदारी नहीं देने पर गोली मारने की धमकी दी गई है.

ठेकेदार ने डीसी को आवेदन सौंप कर जान-माल की रक्षा की लगाई गुहार

धमकी मिलने के बाद ठेकेदार रामसेवक और उसका परिवार दहशत में है. इस संबंध में ठेकेदार ने डीसी, एसपी और जिला परिषद के अभियंता को पत्र लिखकर पूरे मामले की जानकारी दी और जान-माल की रक्षा की गुहार लगाई है. हालांकि दहशत के कारण रामसेवक कैमरे के सामने कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हुए, लेकिन उन्होंने कहा कि वह काफी दहशत में हैं. जिसके कारण साइट पर भी काम बंद करा दिया है. उन्होंने कहा कि जब तक पुलिस प्रशासन से सुरक्षा नहीं मिलती है, तब तक काम बंद रखेंगे. अधिकारियों के निर्देश पर काम करेंगे.

शिकायत मिलने के बाद जांच में जुटी पुलिस

वहीं इस संबंध में बरकाकाना थाना प्रभारी अख्तर अली ने कहा कि मामले की जानकारी मिली है. पुलिस जांच कर रही है. मोबाइल नंबर को ट्रेस करने का प्रयास किया जा रहा है. जल्द ही धमकी देने वाले अपराधी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें-

रामगढ़ में अपराधियों ने ठेकेदार को मारी गोली, लेवी को लेकर इलाके में दहशत फैलाने की कोशिश - Firing in Ramgarh

अपराधियों की धमक से रूका बरकाकाना रेलवे स्टेशन का जीर्णोद्धार कार्य! मजदूरों से रंगदारी की डिमांड की, बंद कराया कार्य - Barkakana Railway Station

नकाबपोश अपराधियों ने रंगदारी के लिए पुल निर्माण कार्य रोका, काम करने पर मजदूरों को जान से मारने की दी धमकी, ट्रैक्टर में लगाई आग

ABOUT THE AUTHOR

...view details