छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बुधवारी बाजार के कुएं से निकली ठेकेदार की लाश, मौत की मिस्ट्री सुलझाने में जुटी पुलिस - Contractor body found in well - CONTRACTOR BODY FOUND IN WELL

ठेकेदार की लाश बुधवारी बाजार के कुएं से मिली है. जिस कुएं से युवक की लाश बरामद हुई वहां पर हमेशा भीड़ भाड़ रहती है. पुलिस ने शव की पहचान कर ली है. हत्या और आत्महत्या दोनों ही एंगल से पुलिस जांच कर रही है.

CONTRACTOR BODY FOUND IN WELL
कुएं से मिली लाश (ETV Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Sep 29, 2024, 1:00 PM IST

जांजगीर चांपा: कोतवाली थाना इलाके के बुधवारी बाजार से युवक का शव बरामद हुआ है. शव को पुलिस ने कुएं से बरामद किया है. कुएं से लाश मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. दरअसल जिस जगह से लाश मिली है वहां पर हमेशा ही लोगों का आना जाना रहता है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है. शव की शिनाख्त योगेश शर्मा के रुप में हुई है. पुलिस के मुताबिक मृतक योगेश शर्मा ठेकेदारी का काम करता था. मौत से पहले उसे एटीएम से पैसे निकालते भी कुछ लोगों ने देखा था.

कुएं से मिला ठेकेदार का शव: बुधवारी बाजार में आए लोगों ने कुएं में लाश सबसे पहले देखी. घटना की सूचना तुरंत कोतवाली पुलिस को दी गई. पुलिस की टीम और नगर सेना की टीम ने मिलकर कुएं से शव को बाहर निकाला. शव को बाहर निकाले जाने के बाद उसकी पहचान ठेकेदार योगेश शर्मा के तौर पर की गई. पुलिस को अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ये साफ हो पाएगा कि ये हत्या का मामला है या फिर आत्महत्या का. फिलहाल पुलिस दोनों एंगल से घटना की जांच कर रही है.

कुएं से मिली लाश (ETV Bharat)

कोतवाली पुलिस कर रही जांच:युवक की लाश मिलने के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाला है. परिजनों के मुताबिक युवक योगेश शर्मा ठेकेदारी का काम करता था. घटना वाले दिन योगेश को कुछ लोगों ने एटीएम से पैसा निकालते भी देखा था. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही ये पता चला पाएगा की मौत की असली वजह क्या है. पुलिस परिवार वालों से भी युवक के बारे में पूछताछ कर रही है.

पूर्व नेता प्रतिपक्ष के छोटे भाई की रेलवे ट्रैक पर मिली लाश, आत्महत्या या हत्या ! - BJP Leader Death Janjgir Champa
बीजापुर के कौशलनार में लाश दफनाने को लेकर बढ़ा विवाद, नाराज लोगों ने पुलिस को सौंपा ज्ञापन - Dispute over burial of dead body
जशपुर के भभरी में मिली लाश का खुलासा, मुखबिर की मदद से पकड़े गए आरोपी, झारखंड की रहने वाली थी महिला - Disclosure of body found in ditch

ABOUT THE AUTHOR

...view details