झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

लगातार बारिश का असर, मसानजोर डैम के पास हुआ हादसा, पहाड़ से गिरे पत्थर - Landslide near Massanjore Dam

Landslide near Massanjore Dam. पिछले दो दिनों से लगातार बारिश से दुमका में जनजीवन अस्त व्यस्त है. झमाझम बारिश के बाद मसानजोर डैम के पास भूस्खलन हुआ है. जिसमें मसानजोर पहाड़ के किनारे स्थित दो दुकान धराशायी हो गए.

LANDSLIDE NEAR MASSANJORE DAM
मसानजोर डैम (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 17, 2024, 6:59 AM IST

दुमका:लगातार बारिश के बाद मयूराक्षी नदी पर अवस्थित मसानजोर डैम पर बने पुल के पास भूस्खलन हुआ है. अचानक पहाड़ से कई बड़े-बड़े पत्थर नीचे गिरने लगे जिसकी चपेट में आकर सुरेश माल और संजय मुर्मू की दुकान धराशायी हो गयी. गनीमत यह रही कि लगातार बारिश की वजह से दोनों दुकानें बंद थी, अन्यथा एक बड़ी अनहोनी हो सकती थी.

संजय और सुरेश पहाड़ी के नीचे अपनी दुकान पर स्टेशनरी और गिफ्ट के सामान, कोल्ड ड्रिंक्स और अन्य पेयजल समेत मसानजोर डैम का आनन्द लेने वाले पर्यटकों के लिए अन्य सामग्री की दुकान चलाते थे, लेकिन दुकान के ध्वस्त होने से दोनों व्यवसायी सड़क पर आ गए हैं. दोनों को आर्थिक रूप से काफी नुकसान हुआ है. घटना रानीबहाल-शीतपहाड़ी-कोलारकोंदा पथ पर हुई है. इससे दुकानें तो नष्ट हुई, साथ ही इस सड़क पर बड़े-बड़े पत्थर गिर जाने से आवाजाही भी प्रभावित हुई है.

दो दिनों से हो रही है लगातार बारिश

बता दें कि दुमका में पिछले 48 घंटे से लगातार बारिश हो रही है जिससे जनजीवन पूरी तरह से अस्त व्यस्त हो गया है. खास तौर पर विद्युत व्यवस्था चरमरा गई है और इसका सीधा असर पेयजल आपूर्ति पर पड़ा है. लोगों को सही ढंग से पानी नहीं मिल पा रहा है, जिससे वे काफी परेशान हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details