कानपुर: उपभोक्ता फोरम के आदेशों का पालन न करना कानपुर विकास प्राधिकरण के वीसी को भारी पड़ गया. फोरम की ओर से केडीए वीसी पर 25 हजार रुपये जुर्माना की कार्रवाई की गई. साथ ही आदेश की कॉपी पुलिस आयुक्त को भी भेज दी गई है. एक शिकायतकर्ता की शिकायत का समय से निस्तारण न होने पर मामला उपभोक्ता फोरम तक पहुंच गया था. हालांकि, उपभोक्ता फोरम के आदेशों को भी जब केडीए वीसी की ओर से संज्ञान में नहीं लिया गया, तो फोरम की ओर से वीसी के खिलाफ जुर्माने की कार्रवाई कर दी गई.
केडीए की ओर से बढ़ाए गए थे फ्लैट के दाम:केडीए के अफसरों ने बताया, कि कानपुर निवासी अशोक भटनागर ने उपभोक्ता फोरम में वाद दायर किया था. उन्होंने केडीए से शास्त्री चौक पर एक फ्लैट खरीदा था, बाद में केडीए की ओर से फ्लैट के दाम अचानक बढ़ा दिए गए. जिसका वादी की ओर से विरोध दर्ज कराया गया था. जब वादी ने पुराने दामों पर केडीए से रजिस्ट्री कराने के लिए कहा, तो केडीए के अफसरों ने मना कर दिया था.