जयपुर. जिला उपभोक्ता आयोग, जयपुर-प्रथम ने करीब 9 साल पहले ग्राहक को मैन्यूफैक्चिंग डिफेक्ट वाला मोबाइल फोन बेचने को अनफेयर ट्रेड प्रैक्टिस करार देते हुए एप्पल इंडिया कंपनी व विक्रेता मै. हैलो ब्रदर्स कम्युनिकेशन पर 7500 रुपए हर्जाना लगाया है.
वहीं, निर्देश दिया है कि वे परिवादी को मोबाइल फोन की कीमत 62 हजार रुपए एक जून 2017 से अदायगी तक 9 प्रतिशत वार्षिक ब्याज सहित दें. आयोग के अध्यक्ष डॉ. सूबे सिंह यादव व सदस्या नीलम शर्मा ने यह आदेश मालवीय नगर निवासी पार्थ लक्ष्मण गौड़ के परिवाद पर दिया. परिवाद में कहा कि उसने विपक्षी विक्रेता से 16 अक्टूबर 2015 को 62 हजार रुपए देकर अंतरराष्ट्रीय स्तर का मोबाइल फोन खरीदा. फोन पर एक साल की वारंटी थी, लेकिन मोबाइल सेट में मैन्युफैक्चिंग डिफेक्ट था और वारंटी के दौरान ही वह खराब हो गया.