छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कटघोरा में व्यापारी से रिश्वत की डिमांड,जांच के बाद आरक्षक सस्पेंड, एसपी ने की कार्रवाई - एसपी सिद्धार्थ तिवारी

Constable Suspended For demand Bribe कोरबा के कटघोरा में रिश्वत मांगने वाले आरक्षक को एसपी ने निलंबित कर दिया है.आरक्षक टायर व्यापारी से केस रफा दफा करने के एवज में 50 हजार की डिमांड कर रहा था.Demand Bribe From Businessman

Constable Suspended
कटघोरा में व्यापारी से रिश्वत की डिमांड आरक्षक सस्पेंड

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 28, 2024, 7:56 PM IST



कोरबा : कटघोरा थाना के आरक्षक ने अवैध कार्यों में संलिप्त लोगों के खिलाफ अभियान के दौरान नया कारनामा किया. आरक्षक ने अभियान के तहत लोगों से वसूली शुरु की. आरक्षक ने टायर दुकान के व्यापारी को कार्रवाई से बचाने की बात कहकर 50 हजार की डिमांड की.पैसे नहीं देने पर व्यापारी को जेल भेजने की धमकी दी गई. आरक्षक से परेशान होकर टायर व्यापारी ने इसकी शिकायत एसपी से कर दी. एसपी ने मामले में गंभीरता दिखाते हुए दोषी आरक्षक को जांच के बाद सस्पेंड कर दिया.

व्यापारी से रिश्वत की डिमांड करने वाला आरक्षक सस्पेंड

कार्रवाई से बचाने और जेल भेजने का दिखाया डर : एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने कटघोरा थाने के आरक्षक क्रमांक 880 नंदलाल सारथी को निलंबित किया है.
आरोपी आरक्षक व्यापारी से मामला रफा-दफा करने के एवज में 50 हजार रुपए की रिश्वत मांग रहा था. कटघोरा थाने में इस मामले को लेकर पीडि़त पक्ष ने शिकायत दर्ज कराई थी. जिस पर एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए इसकी तत्काल जांच कराई.

जांच के बाद आरक्षक सस्पेंड :जांच में शिकायत सही पाए जाने पर एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने एक निलंबन आदेश जारी किया था. इसमें साफ तौर पर लिखा था कि पुलिस की कार्रवाई से बचाने के लिए 50 हजार रुपए रिश्वत की मांग की जा रही थी. आरक्षक नंदलाल सारथी ने व्यापारी को धमकी दी थी कि पैसे नहीं देने पर जेल हो सकती है. जिससे पीड़ित पक्ष डर गया था, इसके बाद एसपी सिद्धार्थ तिवारी से शिकायत की गई.

एसपी की कार्रवाई से महकमे में हड़कंप : आम जनता से रिश्वत मांगने के इस मामले को एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने बेहद गंभीरता से लिया है.ऐसे कई अवसर आते हैं, जब पुलिसकर्मी पर रिश्वतखोरी करने के आरोप तो लगते हैं. लेकिन वो किसी तरह बच निकलते हैं. लेकिन इस कार्रवाई को लेकर पुलिस महकमे में हड़कंप मचा है.आदेश में उल्लेखहै कि इस तरह के कार्यों से पुलिस की छवि खराब होती है. जो पुलिस की गरिमा के विपरीत है. इसलिए आरक्षक को सस्पेंड किया गया है.

शपथ पत्र देकर युवती से शादी का झूठा वादा, फिर सालों तक दुष्कर्म, असलियत सामने आने के बाद आरोपी गिरफ्तार
शर्मनाक! 70 साल की बुजुर्ग महिला से 20 साल के युवक ने किया दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार
मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर में नाबालिग से दुष्कर्म कर किया गर्भवती, कोर्ट ने सुनाई ये सजा

ABOUT THE AUTHOR

...view details