रामपुर: सिपाही भर्ती परीक्षा 2023 फर्जी दस्तावेज मामले में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. मामले में शनिवार को पुलिस ने बिजनौर निवासी एक युवक को गिरफ्तार किया है.
पुलिस के अनुसार, रामपुर की रिजर्व पुलिस लाइन में शनिवार को आरक्षी नागरिक पुलिस सीधी भर्ती-2023 की शारीरिक परीक्षण की परीक्षा चल रही थी, तभी परिक्षण के दौरान एक अभ्यर्थी के बायोमेट्रिक के समय जन्मतिथि में भिन्नता पाये जाने पर पुलिस ने उससे पूछताछ की. अभ्यर्थी दीपक कुमार ने बताया कि उसने हाईस्कूल की परीक्षा वर्ष-2010 में और इण्टरमीडिएट की परीक्षा वर्ष-2012 में उत्तीर्ण की थी, लेकिन अभ्यर्थी ने अपनी उम्र को कम करने के लिए 2023 में इण्टरमीडिएट की परीक्षा दोबारा पास की.
इसके बाद कर दीपक ने अभिलेख आरक्षी नागरिक पुलिस की भर्ती में सम्मिलित होने का प्रयास कर अपनी उम्र लगभग 5 वर्ष कम दिखाई. अपने इस झूठ को सच साबित करने के लिए दीपक कुमार द्वारा फर्जी आधार कार्ड भी बनवाया गया.