बरेली:यूपी के बरेली के सिरौली थाने में तैनात सिपाही ने बैरक में खुद को गोली मार ली. बैरक में खून से लथपथ सिपाही को देखकर थाने में हड़कंप मच गया. आनन फानन में तुरंत सिपाही को जिला अस्पताल भेजा गया. वहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. 2018 बैच का सिपाही बरेली के सिरौली थाने में तैनात था. अंदाजा लगाया जा रहा है कि उसने सरकारी रायफल से गोलीमार कर आत्महत्या कर ली. फिलहाल आत्महत्या के कारणों की जांच में पुलिस जुट गई है. सिपाही अमरोहा का रहने वाला था. उसके परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई. वहीं घटना की जानकारी लगते ही मौके पर पुलिस के आला अधिकारी भी पहुंचे गए.
अमरोहा का रहने वाला था सिपाही:अमरोहा के गांव फौलादपुर का रहने वाला 25 साल का अरुण यादव 2018 में उत्तर प्रदेश पुलिस में सिपाही के पद पर भर्ती हुआ था. और फिलहाल उसकी तैनाती बरेली के सिरौली थाने में चल रही थी. बताया जा रहा है कि सिपाही अरुण यादव थाना इंचार्ज के साथ ड्यूटी पर तैनात था. और हर रोज की तरह साढ़े चार बजे इलाके से लौटकर थाने आया और उसके बाद अपनी बैरक में चला गया. शाम करीब छह बजे जब थाने में नहीं आने पर उसके साथ के पुलिसकर्मियों ने बैरक में जाकर देखा तो उसका कमरा अंदर से बंद था. कमरे का दरवाजा तोड़कर अंदर जाने पर सिपाही अरुण कुमार खून से लथपथ पड़ा मिला. इसके बाद तुरंत उसको उठाकर जिला अस्पताल भेजा गया. वहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.