हरदोई: एक बार फिर खाकी को शर्मसार करने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. मामला हरदोई के जिला चिकित्सालय का है. जहां एक सिपाही ने ऑन ड्यूटी डॉक्टर को मात्र 8 सेकेंड में चार घूंसे मार दिए. जिससे अस्पताल परिसर ने हड़कम्प मच गया.
वायरल वीडियो में दिख रहे चिकित्सक मुख्य चिकित्सा अधिकारी जिला अस्पताल डॉ. पीयूष गुप्ता हैं, जिनकी ड्यूटी पोस्टमार्टम हाउस में थी. वहीं चिकित्सक की पिटाई करता दिख रहा पुलिस कर्मी कॉन्स्टेबल गगन सिंह है जो हरदोई जिले के थाना हरपालपुर में तैनात है.
डॉ. पीयूष गुप्ता ने आरोप लगाया है कि पोस्टमार्टम में देरी होने के चलते कॉन्स्टेबल गगन सिंह ने पहले अमर्यादित भाषा शैली का इस्तेमाल किया. फिर पूरे स्टाफ के सामने मारपीट पर आमादा हो गया. जिससे अस्पताल में हड़कम्प मच गया. अस्पताल कर्मियों में रोष व्याप्त हो गया. किसी तरह मामला शांत करवाया गया.
डॉक्टरों ने एसपी हरदोई से इस घटना की लिखित शिकायत की है. एसपी ने मामले की जांच करवाने की बात कही है. साथ ही आरोप सिद्ध होने पर कॉन्स्टेबल के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया है.
दरअसल थाना हरपालपुर इलाके में 3 वर्षीय दिव्यांशु नाम के बच्चे की मार्ग दुर्घटना में मौत हो गयी थी. जिसके शव को लेकर पोस्टमार्टम कराने एक आरक्षी गगन सिंह हरदोई जिला अस्पताल आया था. पोस्टमार्टम में शव का सातवां नम्बर होने से थोड़ी देर हो गई. इस पर गगन सिंह डॉक्टर व स्टॉप पर गुस्सा हो गया.