उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

महापौर प्रत्याशी रहे मम्पी किन्नर की हत्या की साजिश, चेलों ने शूटर्स को दी थी 10 लाख में सुपारी

फिरोजाबाद में दीपावली के दिन हत्या करने की थी प्लानिंग, पुलिस ने साजिश नाकाम करते हुए तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार

किन्नर की हत्या साजिश करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार.
किन्नर की हत्या साजिश रचने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार. (Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : 4 hours ago

फिरोजाबादः जिले में महापौर का चुनाव का लड़ चुकीं किन्नर के चेलों ने ही उनकी हत्या की साजिश रची थी. हत्या की सुपारी 10 लाख रुपये में शूटर्स को दी थी. शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने तीन शूटर्स को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 42 हजार रुपये, एक छूरा भी बरामद किया है. दीपावली के दिन हत्या की इस वारदात को अंजाम दिया जाना था. पुलिस ने दावा किया है कि दीपावली के दिन किन्नर गुरु की हत्या कर शहर की फिजां को खराब करने का इरादा था जो पुलिस की तत्परता से फेल हो गया.

अपर पुलिस अधीक्षक सिटी रविशंकर प्रसाद ने बताया कि रामगढ थाना क्षेत्र के रामगढ रोड़ निवासी मम्पी किन्नर ने एक शिकायत दर्ज करायी थी. जिसमें उन्होंने बताया था कि उन्हीं के चेले पिंकी किन्नर, शब्बो किन्नर ने उनके साथ मारपीट की. इसके साथ ही उनकी हत्या की सुपारी भी तारिक, नदीम, राशिद, कल्लू,तारा सलीम को को 10 लाख रुपये में दी है. इस मामले को गंभीरता से लेते हुए एफआईआर दर्ज की गयी और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए तीन टीमों का गठन किया गया.

अपर पुलिस अधीक्षक सिटी रविशंकर (Video Credit; ETV Bharat)

एसपी ने बताया कि पुलिस की टीमों ने तत्परता दिखाते हुए नगला गुलरिया के समीप से बुधवार को तारिक,नदीम और पिंकी किन्नर को गिरफ्तार कर लिया है. इन के कब्जे से 42 हजार की नगदी और एक छूरा बरामद किया है. अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मम्पी किन्नर की हत्या के लिए दीपावली का दिन तय किया गया था. जिससे पटाखों की आवाज में गोलियों की आवाज दब जाए और दीपावली पर शहर में अशांति फैल सके. गिरफ्तार किए गए आरोपियों जेल भेजा जा रहा है. अन्य की तलाश की जा रही है.आपको यह भी बता दें कि मम्पी किन्नर नगर निगम में महापौर का चुनाव भी लड़ चुकीं है.

इसे भी पढ़ें-यूपी की बिजनेस माइंडेड दीदी; गोबर से कमा रहीं 50 लाख रुपए सालाना, 12 महिलाओं को दी नौकरी

ABOUT THE AUTHOR

...view details