मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

रेलवे ट्रैक पर साजिश नाकाम करने अलर्ट जारी, CCTV का जाल बिछेगा, ये इंतजाम भी होंगे - Conspiracy Railway Tracks - CONSPIRACY RAILWAY TRACKS

देश के अलग-अलग हिस्सों में ट्रेनों को पटरियों से उतरने की साजिश के बाद पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल अलर्ट हो गया है. इंदौर सहित सभी रेलवे स्टेशनों और इसके आसपास विशेष सतर्कता बरती जा रही है. योजना के मुताबिक पूरे देश में ट्रेनों, मालगाड़ियों के साथ ही चिह्नित स्थानों पर सीसीटीवी लगाए जाएंगे.

Conspiracy Railway Tracks
रेलवे ट्रैक पर साजिश को नाकाम करने अलर्ट जारी (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 24, 2024, 4:32 PM IST

इंदौर।बीते दिनों बुरहानपुर, सूरत, कानपुर और प्रयागराज में रेलवे ट्रैक पर साजिश की घटनाएं सामने आ चुकी हैं. इसके बाद रेलवे प्रबंधन लगातार सतर्कता बरत रहा है. पश्चिम रेलवे के रतलाम मंडल के इंदौर रेलवे स्टेशन से देश के अलग-अलग हिस्सों के लिए ट्रेनों का संचालन होता है. रेलवे प्रशासन ने रेलवे मंत्रालय के निर्देश पर सुरक्षा के लिए तैनात गार्डमैन, ट्रेनों के चालक-गार्ड सहित अन्य स्टाफ को सतर्क किया है. ट्रैक पर दोनों तरफ आते-जाते अलर्ट रहने और पटरी पर पैनी नजर रखने को कहा गया है.

रेलवे मंत्रालय ने जारी की गाइडलाइन

गौरतलब है कि देश के कई स्थानों पर लगतार रेल पटरियों पर विस्फोटक जैसे गैस सिलेंडर, लोहे की रॉड पत्थर रखे जाने के मामले सामने आए हैं. इसे देखते हुए रेल मंत्रालय ने सभी ट्रेनों, मालगाड़ियों, स्टेशन और संदिग्ध स्थानों पर 75 लाख सीसीटीवी लगाने की तैयारी की है. वहीं अन्य सुरक्षा उपाय भी किए जा रहे हैं. रेलवे द्वारा निर्धारित स्थानों पर रेलवे ट्रेक के आसपास सहित ट्रेन के बाहरी क्षेत्र में भी कैमरे लगाने की तैयारी की जा रही है. यह प्रक्रिया लगभग 1 साल में पूरी करने की तैयारी की गई है.

पीआरओ पश्चिम रेल मंडल खेमराज मीना (ETV BHARAT)

ALSO READ :

मध्य प्रदेश में आर्मी की स्पेशल ट्रेन को डीरेल कर उड़ाने की साजिश!, पटरियों पर मिले डेटोनेटर

रेलवे ट्रैक पर डेटोनेटर मामले में रेलवे का कर्मचारी गिरफ्तार, कहां तक पहुंची RPF की जांच

रेलवे ट्रैक पर कड़ी निगरानी रखने के निर्देश

इंदौर रेलवे प्रबंधन द्वारा फिलहाल गार्ड मैन, गैंगमैन और रेलवे के स्टाफ को निगरानी के निर्देश दिए गए हैं. ये लोग रेगुलर पेट्रोलिंग के जरिए ट्रैक की सुरक्षा सुनिश्चित करेंगे. रेलवे द्वारा आरपीएफ, लोको पायलट, रेलवे गार्ड सहित सभी को यह निर्देश दिए गए हैं कि आसपास की पटरियों पर लगातार निगरानी रखें और किसी भी तरह की संदेही चीज देखने पर रेलवे प्रबंधन को सूचित करें. पीआरओ पश्चिम रेल मंडल खेमराज मीना ने बताया "अभी इस रेल मंडल में ऐसी कोई घटना नहीं हुई. लेकिन सावधानी बरती जा रही है."

ABOUT THE AUTHOR

...view details