नालंदा: बिहार के नालंदा से NEET पेपर लीक कांड के तार जुड़ते दिखाई दे रहे हैं. इस मामले में EOU की टीम ने नूरसराय उद्यान महाविद्यालय का सहायक तकनीकी कर्मी संजीव कुमार को रडार पर लिया है. EOU का मानना है कि संजीव कुमार ही इस पेपर लीक केस का किंगपिन है.
नीट पेपर लीक केस का किंगपिन तक पहुंची EOU: ईओयू की जांच टीम ने नालंदा के नूरसराय उद्यान महाविद्यालय पहुंचकर कार्रवाई की है. कॉलेज के तकनीकी सहायक संजीव कुमार से संबंधित कागजात को टीम ने क़रीब एक घंटे तक खंगाला है. प्रभारी प्राचार्य के साथ ही एकाउंटेंट से संजीव कुमार से संबंधित दस्तावेज मांगे. सर्विस बुक की छाया प्रति के साथ ही संपत्ति का लेखा-जोखा विवरणी भी मांगा गया. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि वर्ष 2014 के बाद कॉलेज के किसी अध्यापक अथवा कर्मी ने यह विवरणी नहीं भरा है. इसलिए ऐसे में ईओयू की टीम को कोई खास उपलब्धि नहीं मिली. लेकिन, सर्विस बुक की छायाप्रति के साथ ही ग्रेड-पे की विस्तृत जानकारी ली गई.
किंगपिन है संजीव कुमार-सूत्र: बताया गया कि संजीव कुमार 42 सौ वाले ग्रेड-पे पर कॉलेज में तैनात हैं. इस तरह, उन्हें एक लाख के अंदर वेतन मिल रहा होगा. टीम के सदस्यों में शामिल ईओयू के इंस्पेक्टर विनय कृष्ण और राजीव कुमार के साथ अन्य लोग शामिल थे. पटना के शास्त्रीनगर थाना के हवाले से बताया गया पुलिस इस मामले के किंगपिन नालंदा जिले के नगरनौसा थाना क्षेत्र के भूतहाखार-बलवा गांव निवासी संजीव कुमार हैं. ये उद्यान महाविद्यालय में तकनीकी सहायक के पद पर तैनात हैं.