दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

सुकेश चंद्रशेखर ने फिर फोड़ा लेटर बम, केजरीवाल के व्हाट्सएप चैट सबूत के रूप में गृह मंत्रालय को भेजा - Conman Sukesh Chandrashekhar - CONMAN SUKESH CHANDRASHEKHAR

Sukesh letter to Home ministry: दिल्ली की मंडोली जेल में बंद कथित ठग सुकेश चंद्रशेखर ने गृह मंत्रालय को लेटर लिखा है. इस बार लेटर में सुकेश ने शराब घोटाले में पैसे के लेनदेन में के कविता, अरविंद केजरीवाल और सत्येंद्र जैन की भागीदारी बताते हुए व्हाट्सएप चैट सबूत के रूप में मंत्रालय को भेजा है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Apr 20, 2024, 1:20 PM IST

नई दिल्ली:दिल्ली की मंडोली जेल में बंद सुकेश चंद्रशेखर ने फिर से लेटर बम फोड़ा है. सुकेश चंद्रशेखर ने जेल से चिट्ठी लिखकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, के. कविता और सत्येंद्र जैन पर कई आरोप लगाए हैं. महाठग ने केजरीवाल सरकार पर शराब घोटाला करने का दावा किया है. उसने व्हाट्सएप चैट सबूत के रूप में गृह मंत्रालय को अपने वकील के माध्यम से भिजवाया है. सुकेश ने यह पत्र 15 अप्रैल को लिखा था जिसे उसके वकील ने शनिवार को गृह मंत्रालय को भेजा है.

सुकेश चंद्रशेखर ने अपने चिट्ठी में लिखा है कि, उसके स्टाफ ने हैदराबाद में के.कविता से कैश लिया और फिर उस कैश को सत्येंद्र जैन और अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली और गोवा में ट्रांसफर कर दिया. सुकेश ने आगे लिखा है की चैट के दौरान अमाउंट के लिए कोड वर्ड का इस्तेमाल किया गया था, जिसे घी टिन का नाम दिया गया, एक टिन एक करोड़ रुपए के बराबर था. उसने दावा किया है कि उसके पास और भी कई सारे चैट हैं जिसे वह समय आने पर सबूत के तौर पर इस्तेमाल करेगा.

सुकेश चंद्रशेखर ने गृह मंत्रालय को लेटर लिखा

यह भी पढ़ें-'तिहाड़ जेल में आपका स्वागत है' सुकेश चन्द्रशेखर का अरविंद केजरीवाल पर कटाक्ष

बता दें कि, सुकेश चंद्रशेखर ने कुछ दिन पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर कटाक्ष करते हुए चिट्ठी लिखा था, जिसमें उसने कहा था कि ‘सच्चाई की जीत हुई है, मैं तिहाड़ जेल में उनका स्वागत करता हूं.’ ’ उसने आगे लिखा कि ‘तीन भाई अब तिहाड़ क्लब चलाएंगे. मैं उन्हें बेनकाब करके ही रहूंगा. मैंने केजरीवाल और उनकी टीम के खिलाफ पहले भी गवाही दी है. मैं सरकारी गवाह बनूंगा, और दिल्ली सीएम और उनकी टीम के खिलाफ सारे सबूत दूंगा."

यह भी पढ़ें-सुकेश चंद्रशेखर से 10 करोड़ की उगाही के मामले में गृह मंत्रालय ने सत्येंद्र जैन के खिलाफ सीबीआई जांच को दी मंजूरी

ABOUT THE AUTHOR

...view details