धमतरी : छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में लगातार बढ़ रहे अवैध प्लाटिंग, रेत उत्खनन और चाकूबाजी की शिकायतें सामने आ रही है. जिले में लगातार बढ़ रहे अपराध को लेकर सोमवार को धमतरी विधायक ओंकार साहू और कांग्रेस पदाधिकारी कलेक्ट्रेट पहुंचे. इस दौरान अवैध प्लाटिंग, अवैध रेत उत्खनन, चाकूबाजी समेत कई मुद्दों को लेकर उन्होंने कलेक्टर से चर्चा की और ज्ञापन भी सौंपा.
बढ़ते अपराध पर लगाम लगाने की मांग : धमतरी विधायक ओंकार साहू और जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष शरद लोहाना के साथ कांग्रेसी सोमवार को कलेक्टोरेट पहुंचे. उन्होंने कलेक्टर को चार अलग अलग ज्ञापन दिया है, जिसमें कहा गया है कि धमतरी जिले में अपराध और अवैध रेत उत्खनन तेजी से बढ़ रही है. जहां जिला प्रशासन भूमिगत जल संरक्षण के लिए अनेक प्रयास कर रही है. वहीं, दूसरी ओर छत्तीसगढ़ की जीवनदायनी महानदी पर लगातार अवैध उत्खनन जारी है. अवैध उत्खनन के कारण भारी वाहनों की आवाजाही हो रही है, जिससे दुर्घटनाएं भी बढ़ रही है.
अवैध प्लाटिंग और नशे के खिलाफ ज्ञापन : कांग्रेसियों ने अपने दूसरे ज्ञापन में शहर सहित आसपास क्षेत्र में भूमाफियाओं के अवैध तरीके से कृषि भूमि पर प्लाटिंग करने की शिकायत की है. धमतरी विधायक ने तो यह भी कहा कि जिला कलेक्टर आवास और एसपी आवास के पास ही अवैध प्लाटिंग की जा रही है. कांग्रेसियों ने जिले में चल रहे अवैध प्लाटिंग को रोकने और उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है.
धमतरी विधायक और कांग्रेसियों की मांग (ETV Bharat)
धमतरी जिले में अपराध, अवैध रेत उत्खनन, अवैध प्लाटिंग, चाकूबाजी, लूटपाट, मारपीट, देह व्यापार की घटनाएं सामने आ रही है. गुंडे, बदमाश बेखौफ होकर घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. जगह जगह गांव शहर के गलियों में प्रतिबंधित नशीली पदार्थ के साथ शराब की बिक्री हो रही है, जिससे जिले में क्राइम बढ़ रहा है. यह दुर्भाग्यपूर्ण है. इसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए : ओंकार साहू, विधायक, धमतरी
ऑफलाइन टोकन काटने की सुविधा मांग : कांग्रेसियों ने टोकन तुहर हाथ एप में आ रही तकनीकी समस्या को लेकर कहा कि किसानों को धान बेचने के लिए काफी दिक्कतें हो रही है. इसलिए ऑफलाइन की सुविधा प्रदान की जाए. किसानों को रबी फसल में धान लगाने की अनुमति प्रदान की जाए. जिले का मुख्य आय धान है, जिस पर अन्य उद्योग आश्रित हैं. कांग्रेसियों ने ज्ञापन देकर धान खरीदी के लिए ऑनलाइन टोकन नहीं कटने की जानकारी देते हुए ऑफलाइन सुविधा देने की मांग की है.
फसल चक्र के नाम पर रबी फसल रोक लगाई जा रही है. रबी फसल लगाने पर किसानों को 5 हजार रूपए जुर्माना, मोटर पंप बिजली काटने सहित अन्य बातों से डराया धमकाया जा रहा है. किसानों के उत्पादित दलहन-तिलहन फसलों को बेचने में दिक्कतें आ रही है. इसलिए रबी फसल में दलहन और तिलहन उत्पादन की अनिवार्यता को समाप्त कर कोई भी फसल उत्पादन ऐच्छिक की जाए. : शरद लोहाना, जिलाध्यक्ष कांग्रेस कमेटी, धमतरी
कलेक्टर ने समस्या सुलझाने का दिया भरोसा : कांग्रेसियों की सभी मांगों से संबंधित ज्ञापन को धमतरी कलेक्टर नम्रता गांधी ने लिया है. धमतरी कलेक्टर का कहना है कि शासन स्तर के मामले को शासन को आगे प्रेषित किया जाएगा. अवैध प्लाटिंग की शिकायत मिलती है तो कार्रवाई की जाएगी.