राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पूर्व मंत्री प्रमोद जैन भाया के सामने आपस में उलझे कांग्रेस कार्यकर्ता, लगे आरोप-प्रत्यारोप

बारां में छबड़ा के कांग्रेस कार्यकर्ता लोकसभा चुनाव प्रभारी व पूर्व मंत्री प्रमोद जैन भाया के सामने आपस में उलझ गए. स्थिति को संभालने के लिए भाया को माइक हाथ में ले, समझाइश करनी पड़ी.

Congress workers entangled in Baran
आपस में उलझे कांग्रेस कार्यकर्ता

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 27, 2024, 10:31 PM IST

Updated : Jan 27, 2024, 11:18 PM IST

आपस में उलझे कांग्रेस कार्यकर्ता

बारां.लोकसभा चुनाव प्रभारी व पूर्व मंत्री प्रमोद जैन भाया के सामने छबड़ा में कांग्रेस कार्यकर्ता आमने-सामने हो गए. विधानसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी को हराने को लेकर आरोप-प्रत्यारोप लगाने लगे. स्थिति को भांपते हुए प्रमोद जैन भाया ने माइक हाथ में लेकर सम्बोधन शुरू कर दिया.

शनिवार को पूर्व मंत्री व बारां झालावाड़ लोकसभा चुनाव प्रभारी प्रमोद जैन भाया लोकसभा चुनावों के सन्दर्भ में बैठक लेने छबड़ा पहुंचे थे. एक निजी होटल में वे कांग्रेस पदाधिकारियों की बैठक ले रहे थे कि अचानक किसी बात को लेकर कांग्रेस पदाधिकारी आपस में उलझ गए और विधानसभा चुनावों में कांग्रेस प्रत्याशी करण सिंह राठौड़ को हराने को लेकर आरोप-प्रत्यारोप लगाने लगे. ऐसे में भाया ने माइक लेकर सम्बोधन शुरू कर दिया.

पढ़ें:बुजुर्ग कांग्रेस कार्यकर्ता ने वैभव गहलोत की राजनीतिक योग्यता पर उठाया सवाल, छीन लिया गया माइक

इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि एक-दूसरे पर आरोप मत लगाओ. जिले में सम्पूर्ण कांग्रेस पार्टी चुनाव हारी है. ऐसे में किसी पर आरोप लगाना गलत है. मैं हार में किसी को दोषी नहीं मानता. कहीं न कही मेरी भी कोई कमी रही होगी. करण सिंह, पानाचंद और निर्मला की कमी रही होगी. इसलिए हम चुनाव हारे हैं. ऐसे में हमें अपनी कमजोरियों में सुधार करने की जरूरत है. आज देश में परिस्थिति चिंतनीय है. हमारे युवा नेता राहुल गांधी न्याय यात्रा निकाल रहे हैं. उन्हे मंदिर में जाने से रोका जा रहा है. उनकी न्याय यात्रा में बेरीकेटिंग लगाई जा रही है. ऐसे में हम सबको एक जुट होकर आने वाले लोकसभा चुनावों में कांग्रेस को विजय बनाना है.

Last Updated : Jan 27, 2024, 11:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details