झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

दीपिका पांडे को टिकट दिए जाने के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन, पार्टी के वरीय नेताओं के खिलाफ की गई नारेबाजी - Congress workers protest

Godda lok sabha Seat. गोड्डा में कांग्रेस पार्टी कार्यालय में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया है. दीपिका पांडे सिंह को उम्मीदवार बनाए जाने से कार्यकर्ता नाराज हैं, वे पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के खिलाफ नारे लगा रहे हैं.

Godda lok sabha Seat
Godda lok sabha Seat

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Apr 17, 2024, 12:20 PM IST

Updated : Apr 17, 2024, 1:22 PM IST

कांग्रेस कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन

गोड्डा: बहुप्रतीक्षित गोड्डा लोकसभा सीट से इंडिया एलायंस के तहत कांग्रेस प्रत्याशी की घोषणा के बाद पार्टी के भीतर से विरोध के स्वर उठने लगे हैं. अब इसका असर भी दिखने लगा है. गोड्डा कांग्रेस कार्यालय में दीपिका पांडे सिंह को कांग्रेस प्रत्याशी बनाये जाने पर कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन और नारेबाजी कर नाराजगी जताई है.

कार्यकर्ताओं का गुस्सा पार्टी कार्यालय में देखने को मिला. कार्यकर्ताओं ने आलाकमान समेत पार्टी के वरीय नेताओं के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर और प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमद मीर के खिलाफ कार्यकर्ताओं का आक्रोश देखने को मिल रहा है. कार्यकर्ता उनके फैसले के खिलाफ प्रदर्शन और नारेबाजी कर रहे हैं. जानकारी के मुताबिक विरोध करने वाले ज्यादातर लोग प्रदीप यादव के समर्थक और युवा मोर्चा के सदस्य हैं.

विरोध कर रहे कांग्रेस नेता पंकज चौधरी ने कहा कि पार्टी ने जीतने वाले प्रत्याशी को टिकट नहीं दिया है. इसलिए हमने पार्टी को इस फैसले पर पुनर्विचार करने की मांग की है. इस फैसले से कार्यकर्ताओं में बेहद नाराजगी है. हम पार्टी को जीत दिलाने के लिए जी-जान से लगे हुए हैं. पार्टी उचित उम्मीदवार को टिकट दें तो हम हर हाल में पार्टी की झोली में गोड्डा सीट डालेंगे.

आपको बता दें कि प्रदीप यादव और दीपिका पांडे दोनों ही गोड्डा लोकसभा सीट से कांग्रेस का टिकट पाने के दावेदार थे. दोनों लगातार क्षेत्र का दौरा कर रहे थे और लोगों से मिल रहे थे. इस बीच मंगलवार को कांग्रेस की दीपिका पांडे सिंह को गोड्डा सीट से पार्टी का उम्मीदवार घोषित किया गया. जिसके बाद कार्यकर्ता अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं. गौरतलब है कि गोड्डा लोकसभा सीट से दीपिका पांडे का मुकाबला लगातार तीन बार से सांसद और बीजेपी प्रत्याशी निशिकांत दुबे से होने जा रहा है.

यह भी पढ़ें:कांग्रेस ने गोड्डा लोकसभा सीट से दीपिका पांडेय सिंह को बनाया उम्मीदवार, अब निशिकांत और दीपिका चुनावी मैदान में आमने-सामने - Lok Sabha Election 2024

यह भी पढ़ें:कांग्रेस ने गोड्डा, धनबाद और चतरा के लिए की प्रत्याशियों के नाम की घोषणा, प्रदीप यादव रेस से बाहर, रांची पर सस्पेंस बरकरार - Lok Sabha election 2024

यह भी पढ़ें:भाजपा विधायक के बड़े बोल! कांग्रेस को गोड्डा लोकसभा सीट से नहीं मिल रहा उम्मीदवार- अमित मंडल - Godda Lok Sabha seat

Last Updated : Apr 17, 2024, 1:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details