गोड्डा: बहुप्रतीक्षित गोड्डा लोकसभा सीट से इंडिया एलायंस के तहत कांग्रेस प्रत्याशी की घोषणा के बाद पार्टी के भीतर से विरोध के स्वर उठने लगे हैं. अब इसका असर भी दिखने लगा है. गोड्डा कांग्रेस कार्यालय में दीपिका पांडे सिंह को कांग्रेस प्रत्याशी बनाये जाने पर कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन और नारेबाजी कर नाराजगी जताई है.
कार्यकर्ताओं का गुस्सा पार्टी कार्यालय में देखने को मिला. कार्यकर्ताओं ने आलाकमान समेत पार्टी के वरीय नेताओं के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर और प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमद मीर के खिलाफ कार्यकर्ताओं का आक्रोश देखने को मिल रहा है. कार्यकर्ता उनके फैसले के खिलाफ प्रदर्शन और नारेबाजी कर रहे हैं. जानकारी के मुताबिक विरोध करने वाले ज्यादातर लोग प्रदीप यादव के समर्थक और युवा मोर्चा के सदस्य हैं.
विरोध कर रहे कांग्रेस नेता पंकज चौधरी ने कहा कि पार्टी ने जीतने वाले प्रत्याशी को टिकट नहीं दिया है. इसलिए हमने पार्टी को इस फैसले पर पुनर्विचार करने की मांग की है. इस फैसले से कार्यकर्ताओं में बेहद नाराजगी है. हम पार्टी को जीत दिलाने के लिए जी-जान से लगे हुए हैं. पार्टी उचित उम्मीदवार को टिकट दें तो हम हर हाल में पार्टी की झोली में गोड्डा सीट डालेंगे.