चूरू.लोकसभा चुनाव 2024 के परिणाम में चूरू लोकसभा क्षेत्र में करीब ढाई दशक बाद कांग्रेस की वापसी हुई. बीजेपी से कांग्रेस में आए प्रत्याशी राहुल कस्वां ने यहां भाजपा प्रत्याशी देवेंद्र झाझरिया को 72737 मतों से पराजित किया. चुनाव परिणाम से उत्साहित राहुल कस्वां ने कहा कि देश में एक अलग माहौल था. महंगाई और बेरोजगारी जैसे मुद्दे लेकर हम जनता के बीच में गए और जनता ने हम पर विश्वास जताया.
वहीं राजेंद्र राठौड़ और कस्वां परिवार के बीच चल रही खींचतान पर राहुल कस्वां ने मजाकिया अंदाज में कहा, 'काका की खाज मेट दी'. आपको बता दें कि इस पूरे चुनाव में राजेंद्र राठौड़ 'काका' और राहुल कस्वां 'भतीजे' के नाम से संबोधित हुए. राजकीय लोहिया महाविद्यालय में हुई मतगणना के बाद भारत निर्वाचन आयोग की ओर से नियुक्त पर्यवेक्षक कौस्तुभ दिवेगांवकर सी, राजेश कुमार रॉय, लक्ष्मीप्रिया एस की मौजूदगी में रिटर्निंग अधिकारी (कलक्टर) पुष्पा सत्यानी ने राहुल कस्वां को निर्वाचित प्रमाण पत्र दिया.