बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'डायनासोर की तरह भारतीय राजनीति से विलुप्त हो जायेगी कांग्रेस'- सुपौल में बोले राजनाथ सिंह - lok sabha election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

supaul Lok Sabha seat सुपौल लोकसभा सीट के लिए तीसरे चरण में 7 मई 2024 को मतदान होना है. इसको लेकर प्रचार प्रसार अभियान अंतिम दौर में पहुंच चुका है. सभी दल के प्रमुख नेता अपने-अपने प्रत्याशियों के लिए वोट मांग रहे हैं. गुरुवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी दिलेश्वर कामत को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की. पढ़ें, विस्तार से.

राजनाथ सिंह
राजनाथ सिंह (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 2, 2024, 9:13 PM IST

सुपौल: बिहार के सुपौल में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह गुरुवार को भाजपा प्रत्याशी दिलेश्वर कामत के पक्ष में चुनाव करने पहुंचे. दिलेश्‍वर कामत की प्रशंसा करते कहा कि मैं इन्हें बहुत पहले से जानता हूं. कोई कह सकता है कि यह काम छूट गया, लेकिन कोई भी दिलेश्‍वर कामत की शराफत पर सवाल नहीं उठा सकता. जनप्रतिनिधि ऐसा होना चाहिये जो जनता का सम्‍मान करें. कांग्रेस पर हमला करते हुए डायनासोर से तुलना कर दी.

"जैसे देश से सारे डायनासोर लुप्‍त हो गया, वैसे भारत की राजनीति से कांग्रेस लुप्‍त हो जायेगी. एनडीए इंसाफ और इंसानियत की राजनीत‍ि करता है. मोदी जी की सोच है कि अगले कुछ वर्षों में सौर उर्जा के माध्‍यम से कम से कम 300 यूनिट बिजली गरीब लोगों को मुफ्त में दी जाय."- राजनाथ सिंह, रक्षा मंत्री

राजनाथ सिंह (ETV BHARAT)

राजीव गांधी पर हमलाः राजनाथ सिंह ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी पर भी हमला किया. उन्होंने कहा कि सामान्य तौर पर वह किसी प्रधानमंत्री के बारे में कोई टिप्पणी नहीं करते हैं, क्योंकि वह पद व्यक्ति नहीं संस्था है. लेकिन पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने खुद माना था कि जब केंद्र सरकार आम आदमी के लिए एक रुपए भेजती है, तो 14 पैसा ही लाभुकों तक पहुंचता है. बांकी का 86 पैसा भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ जाता है. लेकिन, आज अगर केंद्र सरकार 1 रुपए भेजती है तो वह लोगों के खाते तक 1 रुपए बनकर ही पहुंचता है.

भ्रष्टाचार से समझौता नहींःराजनाथ सिंह ने कहा कि भ्रष्टाचार के आरोपियों को राजनीति से दूर रहना चाहिए. हमारी पार्टी में अगर किसी पर भ्रष्टाचार का आरोप साबित होता है तो उसे दूध की मक्खी की तरह निकाल कर फेंक दिया जाता है. उन्होंने कहा कि इतने दिन से बिजेंद्र बाबू राजनीति में हैं इन पर कोई भ्रष्टाचार का आरोप नहीं है. नीतीश जी के बारे में कोई कुछ भी कह लें, लेकिन उन पर भ्रष्टाचार के आरोप कोई नहीं लगा सकता है. जिन पर गंभीर भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं वह सीना तान कर चल रहे हैं.

जो वादा करते हैं उसे पूरा करते हैंः राजनाथ सिंह ने कहा कि नेहरू जी, इंदिरा जी एवं राजीव जी गरीबी दूर करने का आश्वासन देकर सत्ता में आये. आश्वासन से देश नहीं चलता है. कहा कि हम लटकने भटकाने वाले लोग नहीं हैं, डंके की चोट पर राजनीति करते हैं. हम जो वादा करते हैं उसे पूरा करते हैं. हमने 10 सालों में 25 करोड़ लोगों को गरीबी रेखा से बाहर निकाला. कहा कि जनता की आंखों में धूल झोंक कर हमने राजनीति नहीं की है. हमने जनता के आंखों में आंख डाल कर राजनीति की है.

सभी जाति धर्म के लिए काम कियाः रक्षा मंत्री ने कहा कि हमारे ऊपर हिंदू मुसलमान का आरोप लगाया जाता है, लेकिन हमने जो भी काम किया, वह सभी जाति धर्म के लिए किया. तीन तलाक के मुद्दे पर हमने कठोर फैसला लिया क्योंकि सवाल बहन बेटियों के सम्मान का था. सुपौल जिले में रेलवे लाइन के बचे हुए काम के बारे में उन्होंने कहा कि इसके लिए वो खुद रेलवे बोर्ड से बात कर काम पूरा करने के लिए कहेंगे. सभा को मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव, नीरज कुमार बबलू, विधायक रामविलास कामत सहित अन्‍य नेताओं ने संबोधित किया.

इसे भी पढ़ेंः कोसी की सियासत में यादवों का बोलबाला, मधेपुरा-सुपौल और खगड़िया लोकसभा सीटों पर तय करते हैं चुनावी नतीजे - Yadav Vote Bank

इसे भी पढ़ेंः JDU के सामने सीट बचाने की तो RJD के सामने खाता खोलने की चुनौती, तीसरा चरण नीतीश-लालू के लिए बेहद खास, पढ़ें इनसाइड स्टोरी - Third Phase Election

इसे भी पढ़ेंः 'जब एक बेटी को सांसद नहीं बना सके तो, दूसरे टूरिस्ट बेटी को लालू ने किया लांच' - Samrat Chaudhary On Lalu Family

ABOUT THE AUTHOR

...view details