रायपुर: बूढ़ा तालाब पर बन रहे चौपाटी को लेकर कांग्रेस ने विरोध जताया है. कांग्रेस ने कहा है कि जब तक हमारी सरकार थी तब तक हमने गार्डन के किनारे वाली रोड को बंद कर रखा था. बीजेपी की सरकार आने के बाद इस सड़क को खोल दिया गया. अब वहां पर चौपाटी और रूफटॉप रेस्टोरेंट बनाने का काम शुरु हो चुका है. महापौर एजाज ढेबर ने कहा कि जहां पर चौपाटी का काम चल रहा है वहीं सामने में गर्ल्स स्कूल है. चौपाटी खुलने के बाद बच्चियों की सुरक्षा पर सवाल खड़े हो जाएंगे. हर हाल में यहां पर चौपाटी का निर्माण नहीं होना चाहिए. कांग्रेस पार्षदों ने भी इसका विरोध किया है.
चौपाटी के खिलाफ कांग्रेस निकालेगी मोर्चा: रायपुर नगर निगम के महापौर एजाज ढेबर ने कहा कि अगर जल्द ही बूढ़ा तालाब के गार्डन में बने चौपाटी का निर्माण नहीं रोका जाता है तो महापौर के साथ ही कांग्रेस पार्षद दल के सभी सदस्यों के साथ कांग्रेस संगठन के लोग भी यहां पर आकर धरना प्रदर्शन करेंगे. जब तक चौपाटी का निर्माण बंद नहीं होगा तब तक हमारा धरना प्रदर्शन जारी रहेगा. लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ नहीं होने देंगे. इसके साथ ही गर्ल्स स्कूल में पढ़ने वाली बच्चियों की सुरक्षा भी हमारी जिम्मेदारी है. ऐसे में हम यहां पर चौपाटी का निर्माण नहीं होने देंगे.