ETV Bharat / state

साड़ी पहनकर नाचने वाला चोर जशपुर से गिरफ्तार, चार सालों से चुरा रहा था महिलाओं के कपड़े

जशपुर से आई है अजब चोर की गजब कहानी. पकड़ा गया चोर चोरी की साड़ी पहनकर नाचता था.

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : 2 hours ago

Thief who danced wearing saree was arrested
साड़ी पहनकर नाचने वाला चोर (ETV Bharat)

जशपुर: पुलिस ने साइको चोर को गिरफ्तार किया है. पकड़ा गया चोर पहले तो मकानों में सेंधमारी करता है. चोरी की वारदात को अंजाम देने के बाद चुराए गए महिलाओं के कपड़े पहनकर नाचता है. आरोप है कि पकड़ा गया चोर घर के बाहर सूख रहे महिलाओं के पकड़े भी चुरा लिया करता था. पुलिस के मुताबिक बीते चार सालों से ये चोर इलाके में चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहा था. महिलाओं के कपड़े चोरी होने की शिकायत कोई दर्ज नहीं कराता था जिसके चलते ये पकड़ा नहीं गया. बीते दिनों कृषि अधिकारी के घर चोरी हुई तब रिपोर्ट दर्ज कराई गई. जिसके बाद चोर को गिरफ्तार किया गया.

साड़ी पहनकर नाचने वाला चोर गिरफ्तार: दरअसल बीते दिनों जशपुर के नारायणपुर थाना इलाके में चोरी की एक वारदात हुई. घटना के बाद पीड़ित कृषि अधिकारी ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई. पीड़ित परिवार ने बताया कि उनके घर से चोर ने सात साड़ियां अलमीरा तोड़कर चोरी की गई है. पुलिस ने रिपोर्ट के बाद जांच शुरु की. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने एक शख्स को गिरफ्तार किया. पकड़े गए शख्स इमिल तिर्की से जब पुलिस ने पूछताछ की तो उसने बताया कि चोरी की वारदात को उसी ने अंजाम दिया है. बीते चार सालों से वो चोरी की वारदातों में शामिल रहा है.

साड़ी पहनकर नाचने वाला चोर (ETV Bharat)

कृषि अधिकारी सलिल कुजूर इलाज के सिलसिले में बाहर गए थे. चोर ने उनके घर से सात साड़ियां अलमीरा तोड़कर चुरा ली. पकड़े गए चोर ने अपना गुनाह पुलिस के सामने कबूल कर लिया है. :निमिषा पाण्डेय SDOP बगीचा

चार सालों से चुरा रहा था महिलाओं के कपड़े: पुलिस ने बताया कि पकड़ा गया चोर जशपुर के चिटकवाइन का रहने वाला है. पुलिस ने उसके पास से चोरी साड़ियां भी बरामद कर ली है. आरोपी ने बताया कि वो पिछले चार सालों से गांव में घूम घूमकर घर के बाहर सूख रहे महिलाओं के कपड़े चुरा लिया करता है. पुलिस ने पकड़े गए चोर को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है.

जामुल से पकड़े गए ऑक्सीजन सिलेंडर के चोर, अमानत में खयानत का आरोप
छत्तीसगढ़ में महिला चोर गैंग एक्टिव, बोरे से करती चटपट चोरियां, हो जाएं सावधान
हथकड़ी समेत फरार हुए दो चोर, एसपी ने की स्टाफ पर कार्रवाई - SP take action against staff

जशपुर: पुलिस ने साइको चोर को गिरफ्तार किया है. पकड़ा गया चोर पहले तो मकानों में सेंधमारी करता है. चोरी की वारदात को अंजाम देने के बाद चुराए गए महिलाओं के कपड़े पहनकर नाचता है. आरोप है कि पकड़ा गया चोर घर के बाहर सूख रहे महिलाओं के पकड़े भी चुरा लिया करता था. पुलिस के मुताबिक बीते चार सालों से ये चोर इलाके में चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहा था. महिलाओं के कपड़े चोरी होने की शिकायत कोई दर्ज नहीं कराता था जिसके चलते ये पकड़ा नहीं गया. बीते दिनों कृषि अधिकारी के घर चोरी हुई तब रिपोर्ट दर्ज कराई गई. जिसके बाद चोर को गिरफ्तार किया गया.

साड़ी पहनकर नाचने वाला चोर गिरफ्तार: दरअसल बीते दिनों जशपुर के नारायणपुर थाना इलाके में चोरी की एक वारदात हुई. घटना के बाद पीड़ित कृषि अधिकारी ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई. पीड़ित परिवार ने बताया कि उनके घर से चोर ने सात साड़ियां अलमीरा तोड़कर चोरी की गई है. पुलिस ने रिपोर्ट के बाद जांच शुरु की. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने एक शख्स को गिरफ्तार किया. पकड़े गए शख्स इमिल तिर्की से जब पुलिस ने पूछताछ की तो उसने बताया कि चोरी की वारदात को उसी ने अंजाम दिया है. बीते चार सालों से वो चोरी की वारदातों में शामिल रहा है.

साड़ी पहनकर नाचने वाला चोर (ETV Bharat)

कृषि अधिकारी सलिल कुजूर इलाज के सिलसिले में बाहर गए थे. चोर ने उनके घर से सात साड़ियां अलमीरा तोड़कर चुरा ली. पकड़े गए चोर ने अपना गुनाह पुलिस के सामने कबूल कर लिया है. :निमिषा पाण्डेय SDOP बगीचा

चार सालों से चुरा रहा था महिलाओं के कपड़े: पुलिस ने बताया कि पकड़ा गया चोर जशपुर के चिटकवाइन का रहने वाला है. पुलिस ने उसके पास से चोरी साड़ियां भी बरामद कर ली है. आरोपी ने बताया कि वो पिछले चार सालों से गांव में घूम घूमकर घर के बाहर सूख रहे महिलाओं के कपड़े चुरा लिया करता है. पुलिस ने पकड़े गए चोर को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है.

जामुल से पकड़े गए ऑक्सीजन सिलेंडर के चोर, अमानत में खयानत का आरोप
छत्तीसगढ़ में महिला चोर गैंग एक्टिव, बोरे से करती चटपट चोरियां, हो जाएं सावधान
हथकड़ी समेत फरार हुए दो चोर, एसपी ने की स्टाफ पर कार्रवाई - SP take action against staff
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.